सिगरेट पीने वाले शाहरुख भला कहां के सुपरहीरो: मुकेश खन्ना

- Author, मधु पाल
- पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
कई साल पहले दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले बच्चों के कार्यक्रम 'शक्तिमान' की वापसी हो रही है. इसके निर्माता और अभिनेता मुकेश खन्ना ने इस पर एक टेलीफिल्म बनाने का फैसला किया है और उनके मुताबिक अगर इसको अच्छी प्रतिक्रिया मिली तो वो इसे सीरियल के रूप में बनाएंगे.
मुकेश खन्ना, 'शक्तिमान' को भारत के शुरुआती सुपरहीरो किरदार में से एक बताते हैं.

शाहरुख ख़ान ने अपनी साइ-फाइ फिल्म 'रा.वन' के प्रचार के वक्त दावा किया था कि ये भारत की पहली सुपरहीरो फिल्म होगी. मुकेश खन्ना उनके इस दावे पर चुटकी लेते हुए कहते हैं कि सब जानते हैं भारत का पहला सुपरहीरो 'शक्तिमान' था.
शाहरुख खान की आलोचना करते हुए वो कहते हैं, "शाहरुख भला बच्चों के सुपरहीरो कैसे हो सकते हैं. सिगरेट पीने वाला और अपनी सेहत का ख़्याल ना रखने वाला इंसान बच्चों के लिए कभी भी प्रेरणादायक नहीं बन सकता. मैंने अपनी ज़िंदगी में आज तक सिगरेट और शराब को हाथ भी नहीं लगाया है."
मुकेश खन्ना आगे कहते हैं, "खुद शाहरुख खान ने कबूल किया कि उनकी बेटी उनसे सवाल करती है-पापा आप सिगरेट पीते हो. आप बच्चों के लिए कैसे कोई मिसाल पेश कर सकते हो."
क्यों बंद हुआ 'शक्तिमान'
मुकेश खन्ना कहते हैं कि पैसों की कमी की वजह से अपार लोकप्रिय होने के बाद भी शक्तिमान बंद करना पड़ा.
वो कहते हैं, "हमारा बजट बढ़ गया था. इसलिए मैं उसे आगे नहीं बना सकता था. लेकिन अब वक्त आ गया है कि मैं इसे दोबारा बनाऊं."
वो ये मानते हैं कि शक्तिमान के लिए पहले जितनी लोकप्रियता हासिल करना मुश्किल होगा.
"पहले पूरे देश में सिर्फ दूरदर्शन का चैनल ही हुआ करता था. अब 200 से ज़्यादा सैटेलाइट चैनल हैं. इसलिए मैं ये दावा नहीं करता कि शक्तिमान पहले जितना मशहूर होगा. लेकिन हां, धीरे-धीरे आज के बच्चे इसे पसंद करेंगे.
क्यों बनाया था 'शक्तिमान'

मुकेश खन्ना ने बी आर चोपड़ा के मशहूर धारावाहिक महाभारत में भीष्म पितामह की भूमिका निभाई थी. उनका ये किरदार खासा मशहूर हुआ.
मुकेश कहते हैं, "मुझ पर भीष्म पितामह की इमेज का ऐसा ठप्पा लगा कि मैं उसे कई दूसरे किरदार और फिल्में करने के बाद भी हटा नहीं पाया. तब मैंने सोचा कि मुझे कुछ करना पड़ेगा कि मैं इस ठप्पे को हटा सकूं."
वो बताते हैं कि ख़ुद बी आर चोपड़ा ने उनसे कहा था कि वो 'पितामह' की छवि से बाहर नहीं निकल पाएंगे.
मुकेश के शब्दों में, "शक्तिमान ने मुझे एक नई पहचान दी. मैं भीष्म पितामह की छवि से निकल तो नहीं पाया, लेकिन शक्तिमान के रूप में नई इमेज मिली. अब मैं बड़े, बुज़ुर्गों के बीच भीष्म पितामह नाम से और बच्चों के बीच शक्तिमान के रूप में जाना जाता हूं."
नए 'शक्तिमान' में वो एक बाल कलाकार को पेश करेंगे और खुद भी एक अहम भूमिका निभाएंगे.












