क्यों हुआ पाकिस्तानी बैंड का शो रद्द?

तीन अप्रैल को मुंबई में पाकिस्तानी बैंड 'जल' का कॉन्सर्ट आखिरी लम्हों में रद्द हो गया. आधिकारिक वजह बताई गई कि शो के लिए अनुमति नहीं मिल पाई.
लेकिन क्या इसके पीछे कोई और वजह भी हो सकती है. क्या राजनैतिक वजहों से 'जल' ये शो मुंबई में नहीं कर पाया.
बीबीसी ने बात की बैंड के एक सदस्य गौहर से. गौहर ने बताया, "हमें पहले अनुमति मिली थी, लेकिन ऐन मौके पर बताया गया कि परमीशन नहीं मिल पाई. हमें वजह तो यही बताई गई, लेकिन हमें पता नहीं कि असल में क्या हुआ. अभी स्थिति साफ नहीं है."
गौहर के मुताबिक शो रद्द होने से उनके बैंड के सभी सदस्य खासे निराश हैं. अब 'जल' का शो दिल्ली में पांच अप्रैल को होना है.
गौहर उम्मीद जताते हैं कि दिल्ली में इस तरह की समस्या नहीं आएगी. मुंबई में शो ना कर पाने की निराशा गौहर की बातों में साफ झलक रही थी लेकिन उन्होंने उम्मीद ज़रूर जताई कि आगे उन्हें इस शहर में परफॉर्म करने का मौका ज़रूर मिलेगा.
'महफूज़ हैं हम'
उन्होंने आगे कहा, "भारत में हमें इससे पहले इस तरह की कोई समस्या नहीं आई. यहां हमारे चाहने वाले बड़ी संख्या में हैं. हम भी भारतीय कलाकारों से खासा प्यार करते हैं."
क्या भारत में परफारमेंस करने पर कभी कोई सुरक्षा संबंधी मसला सामने आया. इस आशंका को भी गौहर ने सिरे से नकार दिया.
उन्होंने कहा, "हमें कभी यहां खतरा महसूस नहीं हुआ. हम यहां बिलकुल महफूज़ महसूस करते हैं."
गौहर ने इस बात पर भी खुशी जताई कि अली ज़फर जैसे पाकिस्तानी कलाकारों को बॉलीवुड में खासे मौके मिल रहे हैं. और वो इसके लिए हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को क्रेडिट देते हैं.












