रणबीर कपूर बनेंगे किशोर कुमार

प्रसिद्ध गायक और अभिनेता किशोर कुमार के जीवन को करीब से जानने की कोशिश में लगे हैं निर्देशक अनुराग बसु.
बर्फी के बाद अनुराग की अगली फिल्म किशोर कुमार पर आधारित है जिसमें रणबीर कपूर मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे.
अनुराग कहते हैं "रणबीर ओर मैं इस फिल्म के लिए प्रतिबद्ध हैं . बहुत जल्द हम इस फिल्म की घोषणा करेंगे.
बर्फी के बाद से अब तक मैं इसी फिल्म पर काम करता रहा और मेरी स्क्रिप्ट पूरी हो चुकी है."
अनुराग के मुताबिक "रणबीर को जब हमने ये आइडिया सुनाया तो उसे बहुत पसंद आया.
बर्फी की शूटिंग के दौरान ही रणबीर ने इस फिल्म के लिए हामी भर दी थी."
फिल्म के लिए रणबीर को अपने लुक्स पर भी काम करना होगा.
अनुराग ने बताया कि रणबीर को ये रोल देने से पहले उन पर किशोर कुमार के कुछ लुक टेस्ट किए गए थे.
कई प्रक्रियाओं के बाद रणबीर को इस रोल के लिए चुना गया.
चार भाईयों में सबसे छोटे किशोर कुमार हमेशा से गायक बनना चाहते थे पर बड़े भाई अशोक कुमार उन्हें बतौर अभिनेता देखना चाहते थे.
फिल्मों में कॉमेडी और पार्श्व गायन में अपनी विविधता के लिए किशोर कुमार का नाम लिया जाता है.
अनुराग कहते हैं "ये एक बाओपिक है और इसमें हम अपनी तरफ से कोई कहानी नहीं जोड़ेगें. किशोर दा के बारे में ऐसा बहुत कुछ है जो लोग नहीं जानते."
फिलहाल किशोर कुमार का रोल निभाने से पहले रणबीर आने वाली फिल्म 'ये जवानी है दिवानी' की शूटिंग में व्यस्थ हैं . इस फिल्म को रणबीर के मित्र और वेक अप सिड के निर्देशक अयान मुखर्जी बना रहे हैं.












