'काका' राजेश खन्ना नहीं रहे

इमेज स्रोत, PTI
'आनंद' फिल्म में इंसान को 'रंगमंच की कठपुतली' बताकर दर्शकों के दिलो-दिमाग पर छा जाने वाले हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना काका का 69 साल की उम्र में निधन हो गया है.
उन्होंने बुधवार दोपहर मुंबई स्थित अपने घर 'आशीर्वाद' में अंतिम सांस ली. उनका अंतिम संस्कार बृहस्पतिवार को जुहू में किया जाएगा.
<link type="page"><caption> रोमांस के सुपरस्टार राजेश खन्ना को सलाम</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2012/07/120714_rajesh_khanna_profile_aa.shtml" platform="highweb"/></link>
दामाद अक्षय कुमार ने कहा कि आप सबसे ये प्रार्थना है कि उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करें.
जिस समय राजेश खन्ना का निधन हुआ उस समय उनकी पत्नी डिंपल कपाड़िया, बेटी रिंकी व ट्विंकल खन्ना और दामाद अक्षय कुमार सहित पूरा परिवार उनके पास मौजूद था.
उनके निधन की खबर फैलते ही हिंदी फिल्म जगत की तमाम हस्तियां और उनके प्रशंसक उनके घर पहुंचने लगे.
<link type="page"><caption> 'श्रद्धा, प्यार से सेवा की इच्छा' - राजेश खन्ना के साथ आर्काइव इंटरव्यू</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2012/07/120718_rajesh_khanna_archive_tb.shtml" platform="highweb"/></link>
प्रशंसकों की तादाद देखते हुए उनके घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
राजेश खन्ना एक अप्रैल से ही बीमार थे. कमजोरी की शिकायत के चलते उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि उन्हें चार दिनों में ही डॉक्टरों ने अस्पताल से छुट्टी दे दी थी.

इमेज स्रोत, AFP
जून में लीलावती अस्पताल में दोबारा भर्ती कराया गया था. तब उन्हें दो हफ्ते बाद अस्पताल से छुट्टी मिली थी.
अब मैं ठीक हूँ
घर लौटने के बाद राजेश खन्ना अपने बंगले की बालकनी में पत्नी डिंपल कपाडिया और दामाद अक्षय कुमार के साथ दिखाई दिए थे.
उन्होंने अपने प्रशंसकों की तरफ हाथ हिलाकर 'विक्टरी' का संकेत दिखाया था और ये बताने की कोशिश की थी कि अब वो ठीक हैं.
कमजोरी की शिकायत के कारण उन्हें शनिवार को लीलावती अस्पताल में तीसरी बार भर्ती कराया गया. लेकिन मंगलवार का डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी थी.
150 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके राजेश खन्ना कुछ दिन पहले ही अप्सरा आवार्ड में शामिल हुए थे उन्हें दिलीप कुमार, मनोज कुमार, सायरा बानो जैसी फिल्म जगत की दिग्गज हस्तियों में शामिल कर सम्मानित किया गया था.












