कमल हसन हॉलीवुड में

‘लॉर्ड ऑफ द रिंग्स’ फिल्म के निर्माता बैरी एम ओसबोर्न और अभिनेता-निर्देशक कमल हसन ने एक अंतर्राष्ट्रीय फिल्म पर साथ काम करने की घोषणा की है.
ये घोषणा सिंगापोर में चल रहे ‘इंटरनेश्नल इंडियन फिल्म एकैडमी अवार्ड्स’ यानि ‘आइफा’ समारोह के दौरान की गई है.
बीबीसी से विशेष बातचीत में कमल हसन ने कहा, “ये खयाल सबसे पहले मेरे मन में आया, बैरी ने इसे पसंद किया और अब हम कुछ ऐसा बनाने जा रहे हैं जो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा.”
कमल हसन की तारीफ करते हुए ओसबोर्न ने कहा कि, “मैं इनके काम से बहुत प्रभावित हूं, और इनके देश में फिल्म-प्रेमी जो इन्हें भगवान-समान मानते हैं, वो सही ही है.”
ओसबोर्न ने कहा कि हसन ज्ञान का भंडार हैं, चाहे सिनेमा हो या इतिहास, उनकी समझ इस प्रोजेक्ट को बहुत आगे ले जाएगी.
'विश्वरूप'
57 वर्षीय कमल हसन की थ्रिलर फिल्म ‘विश्वरूप’ को इस वर्ष आइफा समारोह में दिखाया गया.
कमल हसन को राष्ट्रीय अवार्ड्स और कई फिल्म अवार्ड्स से सम्मानित किया जा चुका है.
अभिनय औऱ निर्देशन के अलावा उन्होंने कई फिल्मों में कोरियोग्राफी की है और गाने काए हैं.
वर्ष 1990 में उन्हें फिल्म जगत में उनके योगदान के लिए बद्म श्री से सम्मानित किया गया था.












