'डर्टी पिक्चर’ में बप्पी दा का तड़का !

इमेज स्रोत, PR Agency
80 के दौर के मशहूर संगीतकार बप्पी लहरी की आवाज़ आपको फ़िल्म डर्टी पिक्चर में सुनाई देगी.
फ़िल्म डर्टी पिक्चर दक्षिण भारतीय फ़िल्म अभिनेत्री सिल्क स्मिता के जीवन से प्रेरित फ़िल्म हैं और इसी फ़िल्म का ‘ऊलाला-ऊलाला’ गाना बप्पी लहरी ने गाया है.
इसी गाने के बारे में बात करते हुए बप्पी लहरी कहते हैं, “ऊ....लाला-ऊ..लाला गाने के लिए फ़िल्म के संगीतकार विशाल शेखर ने मुझे बुलाया. जब मैंने गाना सुना, तो ये मुझे मेरे ही स्टाइल का लगा. 80 के दशक का स्टाइल यानी बप्पी लहरी का स्टाइल. उस गाने को मैने गाया तो वो बहुत अलग लगा एकदम ताज़ा. अगर ये गाना कोई और गाता तो 80 के दशक की झलक नहीं आती.”
एकता कपूर के बैनर के तले बन रही इस फ़िल्म का संगीत विशाल शेखर ने दिया है.
बप्पी लहरी कहते हैं कि 80 के दशक की तो बात ही कुछ औऱ थी और आज का संगीत उसकी बराबरी नहीं कर सकता, “संगीत के नज़रिए से 80 का दौर बहुत शानदार था, जो अभी नहीं हैं. अभी का गाना आता है जाता है. लेकिन आप 80 के दशक का गाना भूल नहीं सकते."
गुज़रे ज़माने के बारे में बप्पी लहरी कहते हैं, "चाहे वो मेरे गाने हो या लक्ष्मीकांत प्यारे लाल जी के. फ़िल्म हीरो, कर्ज़ इन फ़िल्मों के गाने आप भूल नहीं सकते. कल्याण जी-आनंद जी की लावारिस. इस तरह के गानों को आप भूल नहीं सकते.”
बप्पी लहरी के मुताबिक़ उन्हें पता है कि कई लोग उनकी आवाज़ की आलोचना करते हैं लेकिन उनका कहना है कि जनता को उनकी आवाज़ पसंद आती है, “जनता को मेरी आवाज़ पसंद हैं भले ही लोग मेरी आवाज़ की कितनी भी आलोचनाएं करें. आख़िरी तो जनता ही जनार्दन है., चाहे आप कितने भी बड़े सिंगर हो,जनता को पसंद नहीं आए तो आप घर बैठेगें. लोगों को गाना पसंद आना चाहिए और उपरवाले का आशीर्वाद होना चाहिए.”








