बाफ़्टा में एआर रहमान को नामांकन

डैनी बॉयल की फ़िल्म ‘127 आवर्स’ के संगीत के लिए गोल्डन ग्लोब से चूके संगीतकार एआर रहमान को अब बाफ़्टा में नामांकित किया गया है.
रविवार को घोषित हुए गोल्डन ग्लोब में सर्वश्रेष्ठ ओरिजिनल स्कोर वर्ग में बाज़ी ‘सोशल नेटवर्क’ ने मारी थी.
इससे पहले डैनी बॉयल की ही फ़िल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ के गाने ‘जय हो’ के लिए 2009 में एआर रहमान को बाफ़्टा मिला था.
इस बार ब्रिटिश एकडेमी ऑफ़ फ़िल्म एंड टेलिविज़न आर्ट्स, बाफ़्टा, में ओरिजिनल संगीत वर्ग में ‘127 आवर्स’ के अलावा ‘एलिस इन वंडरलैंड’, ‘हाउ टू ट्रैन योर ड्रैगन’, ‘इनसेप्शन’ और ‘द किंग्स स्पीच’ को भी नामांकन मिले हैं.
ब्रिटिश सम्राट जॉर्ज सिक्स्थ की ज़िंदगी पर बनी फ़िल्म ‘द किंग्स स्पीच’ को सबसे ज़्यादा 14 नामांकन मिले हैं. इसके बाद ‘ब्लैक स्वॉन’ को 12 नामांकन मिले हैं.
127 आवर्स को ओरिजिनल संगीत वर्ग सहित कुल आठ वर्गों में नामांकित किया गया है जबकि सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म ड्रामा वर्ग में गोल्डन ग्लोब पाने वाली फ़ेसबुक पर बनी फ़िल्म ‘सोशल नेटवर्क’ को छह बाफ़्टा नामांकन मिले हैं.
बाफ़्टा अवॉर्ड्स की घोषणा 13 फ़रवरी को होगी.








