भारत पाकिस्तान की जुगलबंदी

टेलीविज़न पर संगीत का रियलटी शो छोटे उस्ताद इस बार कुछ हटके होने वाला है. कार्यक्रम के नए संस्करण में कुल 10 टीमें बनाई जाएंगी. हर टीम में एक भारतीय और एक पाकिस्तानी बच्चा होगा.
इस बार इस शो में 8 से लेकर 13 साल तक की उम्र के 10 भारतीय और 10 पाकिस्तानी बच्चे हिस्सा ले रहे हैं.
छोटे उस्ताद में जज भी एक भारतीय और एक पाकिस्तानी होगा. जाने-माने भारतीय गायक सोनू निगम और पाकिस्तान से राहत फ़तेह अली ख़ान इस कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका में दिखेंगे.
पाकिस्तान से कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए नन्हें कलाकार बेहद उत्साहित हैं.
पाकिस्तान के फ़ैसालाबाद से आईं 11 साल की फ़रीहा अक़रम ने मुंबई में पत्रकारों से बातचीत में कहा, "मुझे गाना बहुत पसंद है. मेरे पापा को भी गाना बहुत पसंद है, और उन्हीं की वजह से मैंने भी गाना शुरु कर दिया."
कराची से आए सैयद हुसैन कहते हैं "मुझे भारत आकर बहुत अच्छा लगा. मेरे बड़े भाई गाना गाते हैं. इस वजह से मुझे भी गाने का शौक पैदा हो गया."
शो की मेज़बानी की ज़िम्मेदारी संभालेंगे फ़िल्म '3 इडियट्स' से मशहूर हुए ओमी वैद्य. ओमी ने '3 इडियट्स' में चतुर रामलिंगम का किरदार निभाया था, जो ख़ासा लोकप्रिय साबित हुआ. ओमी के मुताबिक शो में भारत और पाकिस्तान के बच्चे मिलकर हिस्सा ले रहे हैं, इससे लोगों के बीच अच्छा संदेश जाएगा.
सोनू निगम की वापसी
छोटे उस्ताद के ताज़ा संस्करण में लंबे समय के बाद छोटे पर्दे पर सोनू निगम की वापसी हो रही है.
टीवी से दूर रहने की वजह बताते हुए सोनू कहते हैं "मेरा पास कई प्रस्ताव आए लेकिन मुझे कुछ जंचा नहीं. 'छोटे उस्ताद' की अवधारणा मुझे बहुत पसंद आई, इसलिए मैंने ये प्रस्ताव स्वीकार कर लिया."
सोनू निगम इससे पहले 'इंडियन आयडल' और 'वॉइस ऑफ़ इंडिया' जैसे रियलिटी शो में जज रह चुके हैं.












