शम्मी का 'वीडियो ब्लॉग'

अभिनेता शम्मी कपूर ने अपने प्रशंसकों से जुड़ने का एक नया तरीक़ा अपनाया है. इसके तहत उनके 'वीडियो ब्लॉग' इंटरनेट और मोबाइल फ़ोन पर मौजूद रहेंगे जिसे उनके फ़ैन्स जब चाहे देख सकते हैं.
ये पहल राजश्री मीडिया की है जो कि मशहूर राजश्री फ़िल्मों का डिजिटल हिस्सा है.
शम्मी कपूर ने बीबीसी को बताया, "राजश्री ग्रुप मेरे पास ये आइडिया लेकर आए थे और उन्होंने मुझसे पूछा कि मैं इसमें कैसे अपना योगदान दे सकता हूं."
"मैंने सोचा कि मैं अलग-अलग वीडियो के ज़रिए अपनी ज़िंदगी के कुछ अनुभव और यादें बांट सकता हूं."
ये सभी वीडियो 2 या 3 मिनट के होंगे और इसमें शम्मी कपूर के व्यक्तिगत अनुभव शामिल होंगे.
शम्मी कपूर कहते हैं ऐसा प्रयोग पहले किसी ने नहीं किया.
"इन वीडियो में सिर्फ़ मेरे फ़िल्मी अनुभव ही नहीं, मेरे जीवन के और पहलु भी मौजूद होंगे."
"मेरा एक बचपन का दोस्त था जिसका नाम अफ़ज़ल था. मैं उससे इंटरनेट के माध्यम से 50 साल के बाद जुड़ा क्योंकि वो पाकिस्तान चला गया था. उसने मुझे ईमेल भेजा. ये देखते ही मेरी आंखों में आंसू आ गए. इसी तरह के कई व्यक्तिगत अनुभव मैंने अपने वीडियो ब्लॉग में शामिल किए हैं."
"इसके अलावा वीडियो ब्लॉग में मैने बताया है कि कैसे मेरी बेटी ने मेरा सिगरेट पीना छुड़वाया और इंटरनेट और कंप्यूटर ने मेरी ज़िंदगी कैसे प्रभावित की है.
शम्मी कपूर कहते हैं कि इन वीडियो ब्लॉग में उनकी ज़िंदगी के बहुत प्यारे लम्हे मौजूद हैं जो उनके फ़ैन्स कहीं और नहीं पाएंगे.
इंटरनेट शम्मी कपूर के जीवन का पिछले कई सालों से अटूट हिस्सा रहा है. वो कहते हैं कि उन्होंने जो अपना पहला कंप्यूटर ख़रीदा था वही उनका आख़िरी भी है.
नई पीढ़ी के कायल
शम्मी कपूर अपने बड़े भाई राज कपूर के पोते रणबीर कपूर को बहुत अच्छा कलाकार मानते हैं.
"मैंने रणबीर की कई फ़िल्में देखी हैं और उसने बहुत अच्छा काम किया है. उसके साथ तो पूरे ख़ानदान का आर्शीवाद है."
हाल ही में शम्मी कपूर ने ट्विटर पर दीपिका पादुकोण को कॉफ़ी का न्योता दिया था.

शम्मी कहते हैं, "दीपिका ने मेरा न्योता क़बूल किया और वो मेरे घर मेरे परिवार के साथ कॉफ़ी पीने आईं."
लेकिन अगर आज के अभिनेताओं की बात करें तो शम्मी कपूर अपने समान किसको पाते हैं?
इस सवाल पर वे कहते हैं, "आज की पीढ़ी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. भले ही वो शाहरुख़ हो या ऋतिक या फ़िर सलमान या आमिर - ये सभी बच्चे बहुत अच्छा काम कर रहे हैं."
शम्मी कहते हैं ऐसी तुलना करना उचित नहीं.












