साल 2022 में शाहरुख, आमिर और सलमान की कौन-सी फ़िल्म आ रही है?

    • Author, सुप्रिया सोगले
    • पदनाम, बीबीसी हिंदी के लिए, मुंबई से

साल 2022 के दस्तक देते ही 2021 ढल गया और अब भारतीय फ़िल्म इंडस्ट्री में भी आशाओं की नई किरण का उदय हो रहा है.

कोरोना महामारी के चलते साल 2021 के अधिकांश महीने सिनेमाघर बंद रहे. फ़िलहाल इसके नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की वजह से तीसरी लहर का ख़तरा ज़रूर दिख रहा है, लेकिन जानकार इसे डेल्टा के मुक़ाबले कम ख़तरनाक मान रहे हैं.

इसी उम्मीद के सहारे हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री भी धीरे-धीरे अपनी रफ़्तार पकड़ने की कोशिश में लगी है.

इस साल कई फ़िल्में रिलीज की कगार पर खड़ी हैं. चलिए हम आपको उन बड़ी फ़िल्मों के बारे में बताते हैं, जिनके रिलीज़ होने का दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. शुरुआत करते हैं सुपरस्टार्स की फ़िल्मों से.

चार साल बाद पर्दे पर दिखेंगे आमिर ख़ान

क़रीब चार साल के अंतराल के बाद आमिर ख़ान अपनी नई फ़िल्म 'लाल सिंह चड्ढा' लेकर आ रहे हैं, जो हॉलीवुड फ़िल्म 'फॉरेस्ट गंप' का भारतीय रूपांतरण है.

फ़िल्म में आमिर ख़ान सिख व्यक्ति के किरदार में दिखेंगे. कोरोना महामारी के कारण फ़िल्म की रिलीज़ में एक साल की देरी हो गई है.

अद्वैत चंदन निर्देशित लाल सिंह चड्ढा में करीना कपूर भी अहम भूमिका में नज़र आएंगी. फ़िल्म 14 अप्रैल, 2022 को रिलीज़ होगी.

अक्षय कुमार लगाएंगे फ़िल्मों का चौका

हर साल चार फ़िल्में लाने वाले अक्षय कुमार 2022 में भी चार फ़िल्मों के साथ तैयार हैं.

इनमें ऐतिहासिक किरदारों पर आधारित 'पृथ्वीराज चौहान' 21 जनवरी, 2022 को रिलीज़ होगी. निर्देशक आनंद एल राय के साथ अक्षय कुमार की फ़िल्म 'रक्षाबंधन' 11 अगस्त, 2022 में रिलीज़ होगी.

दिवाली पर अक्षय कुमार की बहुचर्चित फ़िल्म 'रामसेतु' रिलीज़ होगी, जिसमें जैकलीन फ़र्नांडिस और नुसरत भरुचा उनके साथ नज़र आएंगी.

अक्षय की चौथी फ़िल्म 'ओ माइ गॉड 2' होगी, जो 'ओ माय गॉड' का सीक्वल है. इसमें पंकज त्रिपाठी अहम भूमिका में नज़र आएंगे.

राजामौली की 'आर आर आर' में अजय देवगन

बाहुबली की अपार सफलता के बाद निर्देशक एस एस राजामौली अपनी अगली फ़िल्म 'आर आर आर' लेकर आ रहे है. इसमें जूनियर एनटीआर, रामचरण, आलिया भट्ट और अजय देवगन प्रमुख भूमिका में नज़र आएंगे.

ये पैन इंडिया फ़िल्म साल के पहले शुक्रवार में रिलीज़ होने वाली थी. लेकिन अब कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट के ख़तरे के कारण इसकी रिलीज़ टाल दी गई है. हालांकि फ़िल्म कौन-सी तारीख को रिलीज़ होगी इसकी घोषणा अभी नहीं की गई है.

वहीं अजय देवगन की स्पोर्ट्स ड्रामा 'मैदान' 3 जून, 2022 को रिलीज़ होगी.

अजय देवगन की इंद्रकुमार निर्देशित फ़िल्म 'थैंक गॉड' 29 जुलाई, 2022 को रिलीज़ होने वाली है. इस फ़िल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुलप्रीत उनका साथ देते नज़र आएंगी.

अमिताभ बच्चन भी कई फ़िल्मों में दिखेंगे

सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन अभी भी इंडस्ट्री के सबसे व्यस्ततम कलाकारों में से एक हैं. उनकी कई फ़िल्में इस साल रिलीज़ होंगी.

उनमें बहुचर्चित साइंस फिक्शन फ़िल्म 'ब्रह्मास्त्र' भी शामिल है, जिसमें वे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ नज़र आएंगे. ये फ़िल्म 9 सितम्बर, 2022 को रिलीज़ होगी.

मराठी फ़िल्म 'सैराट' से चर्चा में आए निर्देशक नागराज मंजुले के साथ अमिताभ बच्चन 'झुंड' में दिखेंगे.

'क्वीन' से चर्चा में आए निर्देशक विकास बहल की अगली फ़िल्म 'गुडबाय' में अमिताभ बच्चन, नीना गुप्ता के साथ नज़र आएंगे. दोनों फ़िल्मों की रिलीज़ डेट की घोषणा फ़िलहाल नहीं हुई है.

अजय देवगन के साथ अमिताभ एक बार फ़िर बड़े पर्दे पर दिखेंगे फ़िल्म 'रनवे 34' में, जो 29 अप्रैल को रिलीज़ होगी.

ऋषि कपूर की आख़िरी फ़िल्म

2020 में दुनिया को अलविदा कह चुके अभिनेता ऋषि कपूर की आख़िरी फ़िल्म 'शर्माजी नमकीन' भी 2022 में रिलीज़ होमे वाली है.

निर्देशक हितेश भाटिया निर्देशित इस फ़िल्म में ऋषि कपूर के साथ जूही चावला और परेश रावल मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे.

महिला प्रधान फ़िल्में

2022 में कई महिला प्रधान फ़िल्में आ रही हैं, जिसमें दिलचस्प कहानी और अभिनय की उम्मीद की जा सकती है. इनमें कंगना रनौत की फ़िल्म 'तेजस' एक साहसी महिला फ़ाइटर पायलट की कहानी है.

यह भारतीय वायुसेना से जुड़ी एक ऐतिहासिक घटना से प्रेरित फ़िल्म है, जो महिलाओं को लड़ाकू विमान चलाने की भूमिका में दिखाती है. यह फ़िल्म 5 अक्तूबर, 2022 को रिलीज़ होगी.

इस साल तापसी पन्नू दो महिला प्रधान फ़िल्मों में नज़र आएंगी. इसमें से एक भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज पर आधारित 'शाबाश मिठू' है, जो 4 फ़रवरी, 2020 को रिलीज़ होगी. दूसरी, तापसी की होम प्रोडक्शन फ़िल्म 'ब्लर्र' है जिसकी रिलीज़ की घोषणा भी जल्द की जाएगी.

संजय लीला भंसाली की अगली पेशकश 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में आलिया भट्ट मुंबई के 60 के दशक की तवायफ़ के रूप में नज़र आएंगी. यह फ़िल्म 18 फ़रवरी, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

वहीं, रानी मुखर्जी, आशिमा छिब्बर की फ़िल्म 'मिसेज़ चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' में दिखेंगी. यह फ़िल्म 2011 के नॉर्वे के मशहूर केस पर आधारित है, जिसमें नॉर्वे में रह रहे भारतीय जोड़ों से उनके बच्चों को अलग कर दिया जाता है. फ़िल्म 20 मई, 2022 को रिलीज़ होगी.

सीक्वल की लगी हैक़तार

2022 में कई सीक्वल भी नज़र आएंगे, जिसमें अक्षय कुमार की 'ओ माय गॉड 2' और कार्तिक आर्यन की फ़िल्म 'भूल भुलैया 2' प्रमुख हैं. भूलभुलैया 2 में कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में नज़र आएंगी. यह फ़िल्म 25 मार्च को रिलीज़ होगी.

अनिल शर्मा की साल 2000 की हिट फ़िल्म का सीक्वल 'ग़दर 2' भी इस साल रिलीज़ होने वाली है. इसमें सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा एक साथ नज़र आएंगे.

'बधाई दो' 2018 की फ़िल्म 'बधाई हो' का सीक्वल है. ये एक पारिवारिक ड्रामा है जिसमें भूमि पेडनेकर और राजकुमार राव ने अभिनय किया है. फ़िल्म 4 फ़रवरी को रिलीज़ होने वाली है.

टाइगर श्रॉफ की 'हीरोपंती 2' एक्रो मांटिक एक्शन फ़िल्म है और 2014 की फ़िल्म 'हीरोपंती' की अगली कड़ी है. इसमें टाइगर श्रॉफ़ के साथ नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी अहम भूमिका में नज़र आएंगे.

पैन इंडिया फ़िल्में और हीरो

'बाहुबली' की सफलता के बाद पैन इंडिया फ़िल्मों में दर्शकों की रुचि बढ़ी है. कई दक्षिण भारतीय अभिनेताओं की फ़िल्मों को बड़ी रिलीज़ मिल रही है.

'बाहुबली' से ख्याति प्राप्त अभिनेता प्रभास की अगली पैन इंडिया फ़िल्म 'राधे श्याम' एक रोमांटिक ड्रामा है. ये फ़िल्म 14 जनवरी को रिलीज़ होगी.

कन्नड़ स्टार यश की पैन इंडिया फ़िल्म 'केजीएफ़' के दूसरे भाग को 14 अप्रैल, 2022 को रिलीज़ के लिए तय किया गया है. इसमें संजय दत्त और रवीना टंडन भी अहम भूमिका में नज़र आएंगी.

दक्षिण भारत के 'कबीर सिंह' माने जाने वाले विजय डेवेराकोंडा हिंदी फ़िल्मों में अपनी पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं. फ़िल्म 'लिगर' में वे अमेरिकी बॉक्सर माइक टाइसन के साथ लड़ते दिखेंगे. यह फ़िल्म 25 अगस्त, 2022 को रिलीज़ होगी.

वहीं दक्षिण भारत के मशहूर अभिनेता विजय सेतुपति भी हिंदी फ़िल्म में 'मेरी क्रिसमस' से अपनी पारी शुरू करने जा रहे हैं. इस फ़िल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन करेंगे.

उनके साथ कैटरीना कैफ़ मुख्य भूमिका में होंगी. फ़िल्म 23 दिसंबर, 2022 को रिलीज़ होगी.

विवेक अग्निहोत्री निर्देशित 'कश्मीर फ़ाइल्स' 26 जनवरी, 2022 को रिलीज़ होगी. इसकी कहानी कश्मीरी हिन्दुओं के पलायन पर बनाई गई है.

नई पीढ़ी, नई कहानी

'83' में कमाल का अभिनय देने वाले रणवीर सिंह इस साल गुजराती अवतार में नज़र आएंगे. फ़िल्म का नाम है 'जयेशभाई ज़ोरदार,' जो 25 फ़रवरी, 2022 को रिलीज़ होगी.

वहीं, 'सिम्बा' के बाद रणवीर सिंह एक बार फिर निर्देशक रोहित शेट्टी के साथ हाथ मिलाते दिखेंगे. इस बार वो उनके निर्देशन में फ़िल्म 'सर्कस' कर रहे हैं.

रणबीर कपूर यशराज की एक्शन फ़िल्म 'शमशेरा' में नज़र आएंगे. फ़िल्म 18 मार्च को रिलीज़ होगी.

अलग-अलग और लीक से हटकर विषयों के चयन के लिए जाने जाने वाले आयुष्मान खुराना नज़र फ़िल्म 'डॉक्टर जी' में आएंगे, जो एक सोशल ड्रामा है.

कार्तिक आर्यन, हंसल मेहता की फ़िल्म 'कैप्टेन इंडिया' में नज़र आएंगे. सच्ची घटनाओं से प्रेरित यह फ़िल्म 2015 के युद्धग्रस्त यमन के दौरान एयर इंडिया के एक पायलट की कहानी है. इस कहानी में भारत के सबसे बड़े बचाव अभियान में से एक 'ऑपरेशन राहत' का चेहरा बन जाते हैं.

वहीं वरुण धवन, अमर कौशिक की फ़िल्म 'भेड़िया' में नज़र आएंगे.

2021 में लोगों पर अपनी छाप छोड़ने वाली कियारा आडवाणी, वरुण धवन के साथ धर्मा फ़िल्म की 'जुग जुग जियो' में दिखेंगी. इस फ़िल्म में अनिल कपूर और नीतू कपूर भी नज़र आएंगी. फ़िल्म 24 जून को रिलीज़ होगी.

कैटरीना कैफ़, सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ हॉरर कॉमेडी 'फ़ोन भूत' में नज़र आएंगी, जो 15 जुलाई को रिलीज़ हो रही है.

वहीं सिद्धांत चतुर्वेदी, दीपिका पादुकोण के साथ शकुन बत्रा की फ़िल्म 'गहराइयाँ' में भी नज़र आएंगे. यह फ़िल्म OTT पर 25 जनवरी को रिलीज़ होने जा रही है.

टाइगर श्रॉफ़ अपनी एक्शन छवि को बरक़रार रखते हुए विकास बहल की 'गणपत- पार्ट 1' में दिखाई देंगे.

वहीं सुपरस्टार शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म 'पठान' और सलमान ख़ान की फ़िल्म 'एक था टाइगर 3' की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है. हालांकि ये दोनों क्या इस साल रिलीज़ होगी या नहीं, ये अभी तय नहीं है.

यशराज फ़िल्म की ओर से इन फ़िल्मों की रिलीज़ की तारीख़ अभी तय नहीं की गई है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)