सलमान ख़ान ने क्यों माँगी 'अंतिम' की अपनी हीरोइन से माफ़ी

    • Author, मधु पाल
    • पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी के लिए

जाने-माने अभिनेता और निर्माता सलमान ख़ान की फ़िल्म 'अंतिम: द फ़ाइनल ट्रूथ' आज रिलीज़ हो रही है. कोरोना काल के दो साल बाद सलमान ख़ान की ये पहली फ़िल्म है, जो सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है. इससे पहले सलमान ख़ान की फ़िल्म 'राधे' ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर रिलीज़ हुई थी.

सलमान ख़ान अपनी फ़िल्म 'अंतिम' में एक सिख के किरदार में नज़र आ रहे हैं.

अक्सर देखा गया है कि धर्म को लेकर लोग बहुत जल्दी आहत हो जाते हैं. ऐसे में उन्होंने इसे लेकर कितनी सावधानियां बरतीं, इस सवाल पर सलमान ख़ान कहते हैं, ''हर फ़िल्म का किरदार निभाते हुए सावधानियां बरती जाती हैं. सिनेमा में हम जब किसी की संस्कृति और रिवाज़ दिखाते हैं, तो उसे पूरे सम्मान से दिखाएं."

पत्रकारों से बात करते हुए सलमान ख़ान कहते हैं कि 'अंतिम' ​फ़िल्म में सिख को किंग जैसा दिखाया गया है. इसमें हमने सिख किरदार को बहुत अच्छे ढंग से दिखाया है. इससे पहले हमने 'बजरंगी भाईजान' में भी कुछ ग़लत नहीं दिखाया था.

वो कहते हैं कि यदि आप कोई भी किरदार निभाते हैं, तो उनकी संस्कृति भी दिखाना ज़रूरी होता है. जैसे कि जब मैं 'हम दिल दे चुके सनम' या फिर सूरज बड़जात्या की फ़िल्में करता हूं, तो किसी भी किरदार और उसकी संस्कृति को कभी नीचा नहीं दिखाया.

हीरोइन से मांगीमाफ़ी

सलमान ख़ान की ऐसी कोई फ़िल्म नहीं जहां उनके साथ कोई हीरोइन न हो. लेकिन ये उनकी पहली फ़िल्म है, जहां वो किसी भी हीरोइन के साथ रोमांस करते नहीं दिखेंगे.

सलमान ने बताया, "ये पिक्चर जब बन रही थी तो हमने इसके अंदर एक रोमांटिक ट्रैक रखा था. इसके लिए हीरोइन भी तय कर ली गई थी और गाना भी शूट कर लिया गया. लेकिन मैंने जब फ़िल्म के रशेज़ देखे तो मुझे लगा कि उस किरदार को अकेले ही होना चाहिए, नहीं तो उसका किरदार कमज़ोर हो जाता."

सलमान ख़ान बताते हैं कि इसके बाद उन्होंने उस अभिनेत्री से बहुत माफ़ी मांगी और वादा किया कि आगे जाकर उनके साथ ज़रूर काम करेंगे.

उन्होंने कहा,"उनका ऑडिशन वगैरह सब बहुत ही अच्छा था. मैं अभी उनका नाम उजागर नहीं कर सकता लेकिन जब हम फिर उनके साथ काम करेंगे तब उनके बारे में बताएंगे."

सलमान ने कहा कि इस फ़िल्म में हीरोइन को न लेने की वजह इसकी कहानी थी.

उन्होंने साथ ही कहा," वैसे इसमें एक चीज़ ज़रूर है, जो हमारी हर पिक्चर में होती है, वो है गाने. इस फ़िल्म में मेरा कोई रोमांटिक ट्रैक नहीं है और जो बनाया भी उसे निकाल कर रख दिया. हालांकि इस पिक्चर में जमकर इंटरटेनमेंट है और लोग इसी कारण थियेटर में भी जाएंगे."

कोरोना का असर

सलमान ख़ान ने बताया कि उनकी फ़िल्म के मुख्य किरदार के सिख होने के बावजूद शूटिंग पंजाब में नहीं हो पाई.

उन्होंने बताया, ''पहले हम अपनी फ़िल्म को पंजाब और हरियाणा में शूट करने वाले थे, लेकिन लॉकडाउन के कारण हमें इसकी शूटिंग मुंबई में ही करनी पड़ी.''

उन्होंने कहा कि फ़िल्म में उनका सिख किरदार मराठी भी बोलता है, क्योंकि वो मुंबई में ही पला-बढ़ा है.

उन्होंने साथ ही कोरोना की वजह से टिकटों की कीमतों में वृद्धि पर भी बात की और कहा कि मल्टीप्लेक्स में टिकटों के दाम बढ़े हैं लेकिन उसकी वजह वो समझते हैं.

सलमान ने कहा,"डेढ़ साल से उनकी कोई कमाई नहीं हुई. उन्हें भी अपना थिएटर मेंटेन करना है. स्टाफ को पैसे देने हैं. ख़ुद का घर भी चलाना है.

''कोरोना के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता. कभी भी हम पर फिर से धावा बोल सकता है. आगे का क्या पता? कैसे हालात हों? शायद ऐसा हो कि थिएटर में 30 प्रतिशत ही लोग जा सकते हैं या कोरोना फिर से बढ़ा तो ये बंद भी हो सकते हैं. ऐसे में थिएटर वालों को कमाई तो करनी ही पड़ेगी. इसलिए वो दाम कम नहीं कर रहे.''

उन्होंने साथ ही कहा, ''वैसे मैं ये बताना चाहता हूं कि फ़िल्म 'जय हो' के वक़्त मैंने 650 रुपए के टिकट को 250 रुपए कराया था. उस वक़्त किसी ने तारीफ नहीं की. सारा नुक़सान हमारा ही हुआ तो इस बार जैसा थिएटर वाले तय करेंगे वही करूंगा.''

'थिएटर कभी बंद नहीं होंगे'

थिएटर में सूर्यवंशी की कामयाबी पर सलमान ख़ान ने कहा कि यहां थिएटर कभी बंद नहीं होंगे, क्योंकि हमारे पास मनोरंजन का दूसरा विकल्प नहीं है

उन्होंने कहा," बाहर के देशों में वैकल्पिक इंटरटेनमेंट बहुत होता है पर हमारे यहां इतना नहीं है. इसलिए लोग परिवार के साथ थिएटर में पिक्चर देखना पसंद करते हैं. जो मज़ा अपने हीरो को बड़े परदे पर देखने का है, वो मोबाइल में नहीं है. जब 'राधे' थिएटर में न देखकर मोबाइल में देखा तो वो मज़ा नहीं आया."

'पाइरेसी रोकना बहुत ज़रूरी'

फ़िल्म की पाइरेसी अभी भी एक अहम मुद्दा बना हुआ है जिससे फ़िल्म इंडस्ट्री लगातार जूझ रही है.

इस बारे में सलमान ख़ान कहते हैं कि 'राधे' सबसे अधिक पाइरेटेड फ़िल्म रही. वो फ़िल्म डिजिटल में रिलीज हुई थी. केवल 250 रुपये देकर 10-15 लोग फ़िल्म को देख सकते थे, फिर भी जमकर पाइरेसी हुई.

सलमान ने कहा," जो लोग इसे देखते हैं उन्हें पकड़ने से नहीं बल्कि जो ऐसा करते हैं उन्हें पकड़ना होगा. जो पाइरेसी करते हैं, उन्हें जेल भेजो. एजेंसियां अपना काम करेंगी पर ज़रूरी है कि इस तरह के रैकेट को रोका जाए."

'मैं ख़ुश हूं कि मेरे परिवार के लड़के ने ऐसा काम किया'

इस फ़िल्म में सलमान ख़ान के साथ उनके बहनोई आयुष शर्मा भी एक अहम किरदार में नज़र आ रहे हैं.

आयुष शर्मा को लेकर सलमान कहते हैं कि, ''मुझे ख़ुशी है कि मेरे परिवार के एक लड़के ने इतना अच्छा काम किया. आप उसमें एक नुस्ख नहीं निकाल सकते.

ये फ़िल्म मराठी फ़िल्म 'मुलशी पैटर्न' का रीमेक है. इसका निर्माण सलमान ख़ान फ़िल्म्स ने किया है, जबकि निर्देशन महेश मांजरेकर का है.

इस फ़िल्म से अभिनेत्री महिमा मकवाना बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रही हैं. यह फ़िल्म शुक्रवार यानी 26 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)