You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
सलमान ख़ान: पापा हमारे दोस्त जैसे हैं
- Author, टीम बीबीसी हिंदी
- पदनाम, नई दिल्ली और मुंबई से
डायरेक्टर अली अब्बास ज़फ़र सलमान खान के साथ 2016 में 'सुल्तान' और 2017 में 'टाइगर ज़िंदा है' लाये, तो वहीं अब 2019 में ईद के मौके पर ला रहे हैं भारत.
इस फ़िल्म में सलमान खान के साथ पहले प्रियंका चोपड़ा नज़र आने वाली थी, पर फ़िल्म की शूटिंग शुरू होने से कुछ ही दिन पहले ही प्रियंका चोपड़ा ने इस फ़िल्म को करने से मना कर दिया और फिर ये फ़िल्म आई कटरीना कैफ की झोली में.
जब कटरीना से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा ''मुझे नहीं पता कि कौन सी हीरोइन पहले किसकी चॉइस थी, मुझे इतना पता है कि मैंने और अली ने इसकी बात 'टाइगर ज़िंदा है' के सेट पर की थी, पर ठीक है जो हुआ सो हुआ, प्रियंका नहीं कर पायी ये फ़िल्म उनके अपने कारण हैं. ये मेरी किस्मत है कि मुझे ये मिली, हर फ़िल्म की अपनी किस्मत होती है और भारत मेरी झोली में आ गिरी ये मेरी किस्मत है''
सलमान खान से उनकी निजी ज़िन्दगी के बारे में सवाल पूछा गया और जानना चाहा कि घर पर क्या उनको उनके पापा, हिन्दी फ़िल्मों के मशहूर लेखक सलीम ख़ान से डर लगता है ?
जवाब में सलमान कहते हैं ''बचपन से लेके अब तक सब कुछ वैसा ही है, जब हम बच्चे थे तो उनके साथ ज़ादा वक़्त बिताने का मौका नहीं मिला, फिर जब हम बढे हुए, पापा उस समय बहुत बुरे वक़्त से गुज़र रहे थे, जो इतने बड़े राइटर थे एक वक़्त पर इंडस्ट्री में अचानक काम ही नहीं था. पर ऐसा कभी नहीं हुआ कि पापा ने उस मुश्किल वक़्त का एहसास हम बच्चों को घर पर एक बार भी कभी दिखाया हो.''
सलमान आगे हँसते हुए ये भी कहते हैं कि ''अब वक़्त बदला है मॉडर्न हुआ है, वो प्यार अब भी वैसा है, अब वो हमारे दोस्त जैसे हैं, मज़ाक करते हैं, डबल मीनिंग जोक्स करते हैं, उनके जो दोस्त हैं वो हमारे दोस्त हैं, मेरे दोस्त उनके दोस्त हैं, अगर मैं घर पर नहीं हूँ तो कोई दिक्कत नहीं होती है, मेरे दोस्त आते हैं और खूब गप्पे मारते हैं पापा के साथ''
सलमान ख़ान अक्सर ईद के मौके पर नयी फ़िल्म लाते हैं, 2017 में ईद के मौके पर सलमान की 'ट्यूबलाइट' रिलीज़ हुई थी, जो उम्मीद से काफी कम चली.
2019 में ईद पर को सलमान की कटरीना और सुनील ग्रोवर के साथ भारत रिलीज़ हो रही है.
सलमान कहते है, '' ट्यूबलाइट ख़राब फ़िल्म नहीं थी, बल्कि उसको रिलीज़ करने का वक़्त खराब था, लोग मेरी फ़िल्मों में ईद जैसे ख़ुशी के त्यौहार में नाच गाना, मनोरंजन देखना पसंद करते हैं ना कि इमोशनल फिल्में''अब देखते हैं 'भारत' बॉक्स ऑफिस पर क्या धमाल मचाती है.''
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)