You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
अक्षय कुमार की 'बेलबॉटम' पर खाड़ी के इन तीन देशों ने क्यों लगाई पाबंदी?
- Author, मधु पाल
- पदनाम, बीबीसी हिंदी के लिए, मुंबई से
कोरोना लॉकडाउन और पाबंदियों के बीच कई महीनों बाद सिनेमाघरों मालिकों को तब राहत मिली जब अभिनेता अक्षय कुमार की फ़िल्म 'बेलबॉटम' 19 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई.
लेकिन दुनिया भर में रिलीज हुई 'बेलबॉटम' पर खाड़ी के तीन देशों ने प्रतिबंध लगा दिया है. सऊदी अरब, कुवैत और क़तर में इस फ़िल्म के प्रदर्शन की अनुमति नहीं मिली है.
फ़िल्म 'बेल बॉटम' के निर्माता हैं मधु भोजवानी, जैकी भगनानी, वाशु भगनानी और निखिल अडवाणी.
'बेलबॉटम' पर तीन खाड़ी देशों में लगी पाबंदी पर फ़िल्म की निर्माता मधु भोजवानी ने बताया, "फ़िल्म को प्रदर्शित नहीं करने का फ़ैसला हर देश का निजी मामला है. हमने एक फ़िल्म बनाई जो सच्ची घटनाओं से प्रेरित है. उस हिसाब से हमने लोगों या किरदारों को दर्शाया है. काफ़ी चीज़ें काल्पनिक भी ली हुई हैं. किसी देश ने कोई फ़ैसला लिया है तो वो उनका निज़ी मामला है. इस पर हम कुछ नहीं कह सकते."
प्रसिद्ध ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ने बताया, "फ़िल्म को इन तीन देशों में कंटेंट पर आपत्ति के चलते रिलीज की अनुमति नहीं मिली है."
कंटेंट को लेकर क्या आपत्ति हो सकती है, इस बारे में मधु भोजवानी ने कहा कि हम इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दे सकते हैं.
पाबंदी की वजह
दरअसल यह फ़िल्म विमान हाइजैकिंग की कहानी पर आधारित है.
बताया जा रहा है कि इसकी कहानी 1984 में हुए एक विमान अपहरण पर आधारित है. तब यात्री विमान को हाईजैक करके लाहौर से दुबई लाया गया था.
1984 में हुई वास्तविक घटना के अनुसार, संयुक्त अरब अमीरात के तत्कालीन रक्षा मंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने व्यक्तिगत रूप से स्थिति को संभाला था और संयुक्त अरब अमीरात के अधिकारियों ने अपहर्ताओं को पकड़ा था.
लेकिन इस फ़िल्म में दिखाया गया है कि सीक्रेट मिशन को भारतीय अधिकारी ही पूरा करते हैं. इस वजह से माना जा रहा है कि फ़िल्म में तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की गई है. हालांकि इस फ़िल्म पर लगी पाबंदी की वजह को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी सामने नहीं आयी है.
फ़िल्म को नहीं मिली अच्छी ओपनिंग
देश भर में सिनेमाघर अभी सिर्फ़ 50 फीसदी क्षमता के साथ ही खुले हैं. इसका असर फिल्म की कमाई पर भी देखने को मिला है.
फ़िल्मों की कमाई का 30 प्रतिशत हिस्सा केवल महाराष्ट्र से आता है लेकिन महाराष्ट्र में सिनेमाहॉल बंद होने की वजह से फ़िल्म की कलेक्शन पर असर दिखाई दे रहा है.
बॉक्सऑफिस इंडिया.कॉम के मुताबिक 19 अगस्त को रिलीज हुई 'बेल बॉटम' ने पहले दो दिनों में करीब पांच करोड़ का कलेक्शन किया है.
अभिनेता अक्षय कुमार की पिछले कुछ सालों में प्रदर्शित फ़िल्मों की तुलना में यह मामूली कमाई मानी जा रही है.
'उम्मीद की रौशनीबेलबॉटम'
लेकिन फ़िल्म की कम कमाई से निर्माता मधु भोजवानी परेशान नहीं हैं.
उन्होंने बताया, "हम खुश हैं कि हमें सिर्फ़ 50 फ़ीसदी कैपेसिटी के साथ मौका मिला था और फ़िल्म अपने मक़सद में कामयाब रही. हम सिनेमाघरों तक लोगों को लाने में कामयाब रहे."
मधु भोजवानी ने बताया, " इस फ़िल्म के ज़रिए थिएटर मालिकों, दर्शकों, सहायकों और फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़े सभी लोगों को एक उम्मीद की रोशनी दिखी है. सबको प्रोत्साहन मिला है कि थिएटर खुलना बहुत ज़रूरी है."
फ़िल्म 'बेल बॉटम' में अक्षय कुमार के अलावा लारा दत्ता, वाणी कपूर और हुमा कुरैशी ने अहम क़िरदार निभाया है जबकि फ़िल्म का निर्देशन रंजीत तिवारी ने किया है.
ये भी पढ़ें
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)