सिद्धार्थ शुक्ला का हुआ अंतिम संस्कार, शहनाज़ का बुरा हाल

सिद्धार्थ शुक्ला

इमेज स्रोत, SUJIT JAISWAL

अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार शुक्रवार दोपहर बाद मुंबई में कर दिया गया. गुरुवार को सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हो गया था.

उन्हें गुरुवार को जब अस्पताल ले जाया गया, तब उनकी मौत हो चुकी थी. अभी उनकी मौत की वजह का पता नहीं चल पाया है.

शुक्रवार दोपहर बाद उनका शव मुंबई के कूपर अस्पताल से सीधे ओशिवारा श्मशान घाट ले जाया गया, जहाँ उनका अंतिम संस्कार संपन्न हुआ.

उनके अंतिम संस्कार में उनकी माँ, बहनों और चाहने वालों के अलावा उनकी ख़ास दोस्त शहनाज़ गिल भी मौजूद थी. उनके कई साथी कलाकार भी वहाँ पहुंचे थे.

हालाँकि इस दौरान तेज़ बारिश भी हुई. लेकिन इन सबके बीच बड़ी संख्या में लोग वहाँ मौजूद थे.

चर्चित टीवी सीरियल बालिका बधु के अलावा बिग बॉस सीज़न-13 के कारण सिद्धार्थ शुक्ला को काफ़ी लोकप्रियता मिली थी.

सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस के साथ-साथ खतरों के खिलाड़ी के भी विजेता बने थे.

मॉडलिंग से अपना करियर शुरू करने वाले सिद्धार्थ शुक्ला के घर में उनकी माँ और दो बहनें हैं. दोनों बहनों की शादी हो चुकी है.

अंतिम यात्रा

इमेज स्रोत, NAVEEN

सिद्धार्थ शुक्ला के पिता का निधन बहुत पहले ही हो चुका था, उस समय सिद्धार्थ अपने करियर को लेकर संघर्ष कर रहे थे.

छोड़िए YouTube पोस्ट
Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट YouTube समाप्त

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ सिद्धार्थ शुक्ला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्हें कोई अंदरूनी या बाहरी चोट नहीं थी, लेकिन मौत के कारणों के लिए अब विसरा की जाँच होगी.

सिद्धार्थ शुक्ला की माँ और बहन

इमेज स्रोत, Umesh Shukla

सिद्धार्थ शुक्ला की पीआर टीम ने उनके परिजनों की ओर से बयान जारी करके मीडिया से अनुरोध किया है कि परिजनों और प्रियजनों की निजता का सम्मान किया जाए.

बयान में कहा गया है- हम सभी पीड़ा में हैं. जैसे आप सदमे में हैं, हम सब भी सदमे में हैं. हम सभी जानते हैं कि सिद्धार्थ प्राइवेसी पसंद करते थे, इसलिए प्लीज़ आप भी उनकी और उनके परिवार की प्राइवेसी का सम्मान कीजिए और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कीजिए.

शहनाज़ गिल

शहनाज़ गिल

इमेज स्रोत, Umesh Shukla

बिग बॉस के दौरान सिद्धार्थ और शहनाज़ गिल की दोस्ती काफ़ी चर्चित रही. बिग बॉस शो ख़त्म होने के बाद भी वे दोनों अक्सर साथ देखे जाते थे. हालाँकि उन्होंने सार्वजनिक रूप से अपने रिश्ते के बारे में कभी भी खुलकर नहीं कहा.

बिग बॉस के दौरान दोनों की जोड़ी इतनी लोकप्रिय हो गई थी कि हैशटैग सिडनाज़ काफ़ी लोकप्रिय हुआ था. आज भी सिडनाज़ से ही उनके फ़ैंस उन्हें पुकारते हैं.

सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज़ गिल कई वीडियो में भी साथ नज़र आए. हाल ही में बिग बॉस ओटीटी में भी वे दोनों साथ नज़र आए थे.

सिद्धार्थ शुक्ला के घर पर होने वाली हर पार्टी में शहनाज़ साथ नज़र आती थीं.

सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज़ गिल

इमेज स्रोत, Colors PR

शहनाज़ के पिता ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि सिद्धार्थ के निधन से शहनाज़ का बुरा हाल है. अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुँची शहनाज़ की पीड़ा साफ़ दिख रही थी.

बिग बॉस के बाद शहनाज़ गिल को भी काफ़ी काम मिल रहा था. कई म्यूज़िक वीडियो के साथ उन्हें कुछ फ़िल्में भी मिली थीं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)