राजीव कपूर- राज कपूर की सफल फ़िल्म भी नहीं बचा पाई जिनका करियर

राजीव कपूर

इमेज स्रोत, Radhir kapoor

    • Author, मधु पाल
    • पदनाम, बीबीसी हिंदी के लिए, मुंबई से
अपनी पसंदीदा इंडियन स्पोर्ट्सवुमन को चुनने के लिए CLICK HERE

बॉलीवुड अभिनेता, निर्माता और निर्देशक राजीव कपूर का निधन हो गया है. राजीव कपूर बॉलीवुड फ़िल्मों के शोमैन कहे जाने वाले अभिनेता राज कपूर के सबसे छोटे बेटे थे.

राजीव कपूर के बड़े भाई रणधीर कपूर हैं और रणधीर से छोटे थे ऋषि कपूर जिनका निधन बीते साल हुआ था. ऋषि कपूर की मौत के एक साल के भीतर परिवार में एक और मौत होने से कपूर परिवार में एक बार फिर शोक की लहर है.

राजीव कपूर के निधन की जानकारी बीबीसी हिंदी को अभिनेता रणधीर कपूर ने दी. उन्होंने बताया कि, "राजीव कपूर की मौत हार्ट फेलियर से हुई है. उनकी उम्र 58 साल थी."

"कोरोना काल और लॉकडाउन के दौरान से ही वो मुंबई के चेम्बूर वाले बंगले में रह रहे थे."

अभिनेता बनने की बात पर राज कपूर ने नहीं दिया जवाब

जानेमाने पत्रकार और फ़िल्म समीक्षक रह चुके जयप्रकाश चौकसे कहते हैं, "कुछ दिन पहले ही राजीव कपूर से मेरी बात हुई थी और आज उनकी मौत की ख़बर मिल रही है. ये दुखी करने वाला है."

राजीव कपूर को याद करते हुए वो कहते हैं कि राज कपूर साहब के तीनो बेटों में से सिर्फ़ राजीव कपूर ही थे जिन्होंने राज कपूर के अस्सिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया था.

छोड़िए Instagram पोस्ट
Instagram सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Instagram से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Instagram cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट Instagram समाप्त

"बड़े बेटे रणधीर कपूर को राज कपूर ने अपने अस्सिटेंट डायरेक्टर रह चुके निर्देशक लेख टंडन के यहाँ काम सीखने के लिए कहा था. ऋषि कपूर को कहा था कि तुम्हें एक्टिंग करनी आती है, तुम सिर्फ़ डायरेक्शन सीखो."

"लेकिन राजीव कपूर को उन्होंने फ़िल्म 'प्रेम रोग' में अपना अस्सिस्टेंट रखा. लेकिन जब राजीव ने एक्टिंग को लेकर सवाल किया, तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया."

चौकसे के मुताबिक़ राज कपूर ने कहा था, "अभिनय करने की कोशिश मत करो, तुम निर्देशक के तौर पर काम करो."

चौकसे कहते हैं कि, "राज कपूर साहब से कई बार राजीव कपूर ने अभिनेता बनने की इच्छा जताई थी लेकिन वो हर बार इस पर कोई जवाब नहीं देते थे, इसलिए राजीव कपूर ने जल्दबाज़ी में एफ़सी मेहरा की 'एक जान हैं हम' में बतौर अभिनेता काम कर लिया."

वो फ़िल्म फ्लॉप रही. चौकसे कहते हैं कि राज कपूर ने राजीव को कहा था कि वो अभिनेता के काम से बेहतर निर्देशक का काम कर सकेंगे.

राजीव कपूर

शराब पीने से बढ़ा वज़न, फिर हुए डिप्रेशन का शिकार

फ़िल्म 'राम तेरी गंगा मैली' राज कपूर के करियर की सबसे बड़ी हिट फ़िल्मों में से एक थी.

जब वो इस फ़िल्म के लिए हीरो की तलाश कर रहे थे, तब उनकी पत्नी ने इस रोल के लिए राजीव कपूर को आज़माने की ज़िद की. राज कपूर ने ऐसा ही किया और फ़िल्म ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. बावजूद इसके राजीव सफल अभिनेता की श्रेणी में शुमार नहीं हो पाए.

'राम तेरी गंगा मैली' फ़िल्म के बनने और रिलीज़ होने के बीच राजीव काफ़ी शराब पीने लगे थे. इससे उनका वज़न बहुत बढ़ गया और आगे उन्हें काम नहीं मिला. जो भी काम मिला उसमें उन्हें वैसी कामयाबी नहीं मिली जिसकी उन्हें अपेक्षा थी. इसके बाद वो डिप्रेशन में चले गए.

इसी फ़िल्म की अभिनेत्री रही मंदाकिनी को फ़िल्म के बाद कई ऑफ़र मिले.

राजीव कपूर

इमेज स्रोत, Madhu Pal/bbc

निजी ज़िन्दगी की मुश्किलें

जयप्रकाश चौकसे कहते हैं कि राजीव कपूर का निजी जीवन भी मुश्किलों से भरा था. उनकी शादी बहुत दिनों तक नहीं चल पाई. वो परिवार से दूर पुणे में एक बंगला खरीदकर अकेले रहने लगे थे.

राजीव कपूर ज़्यादातर समय पुणे में रहते थे और शराब पीने लगे थे. उनके परिवार ने इस आदत से छुटकारा दिलाने की कोशिश भी की थी.

कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के बाद वो मुंबई आ गए थे और चेम्बूर में अपने बड़े भाई रणधीर कपूर के साथ रहने लगे थे.

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

फ़िल्में 13 लेकिन पहचान सिर्फ़ एक से मिली

राजीव कपूर ने अपने करियर में कुल तेरह फ़िल्में कीं. इनमें एक जान हैं हम, आसमान, मेरा साथी, लावा, ज़बरदस्त, राम तेरी गंगा मैली, लवर बॉय, प्रीति जैसी फिल्में शामिल हैं.

राजीव ने बतौर निर्देशक 'प्रेम ग्रन्थ' फ़िल्म बनाई थी जिसमें अभिनेता और उनके बड़े भाई ऋषि कपूर मुख्य भूमिका में थे. राजीव कपूर ने निर्माता के तौर पर 'हीना', 'आ अब लौट चलें' और 'प्रेम ग्रंथ' जैसी फ़िल्म बनाईं.

BBC ISWOTY

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)