सेजल शर्मा: टीवी एक्ट्रेस ने की आत्महत्या, मिला सुसाइड नोट

इमेज स्रोत, i_sejalsharmaofficial
टीवी एक्ट्रेस सेजल शर्मा ने शुक्रवार को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस का कहना है कि उनके घर से सुसाइड नोट मिला है.
सेजल शर्मा स्टार प्लस के सीरियल 'दिल तो हैप्पी है जी' में आख़िरी बार नज़र आईं थीं. उन्होंने सीरियल में सिम्मी खोसला का किरदार निभाया था. वह मुख्य किरदार की बहन की भूमिका में थीं.
पुलिस इंस्पेक्टर संदीप कदम ने बताया की सेजल शर्मा के घर से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें निजी कारणों से ख़ुदकुशी करने की बात लिखी है.
ये घटना शुक्रवार सुबह की है और बताया जा रहा है कि वो डिप्रेशन में थीं.
सेजल शर्मा मुंबई में मीरा रोड (पूर्व) के शिवार गार्डन परिसर स्थित रॉयल नेस्ट सोसाइटी में अपने दोस्तों के साथ रहती थीं.
'दिल तो हैप्पी है जी' सेजल शर्मा का पहल टीवी सीरियल था और बताया जाता है कि वो इसे लेकर बहुत उत्साहित थीं. ये सीरियल 2019 में आया था.

इमेज स्रोत, i_sejalsharmaofficial
इससे पहल सेजल शर्मा वीवो और उषा फ़ैंस जैसे ब्रांड के लिए विज्ञापनों में काम कर चुकी थीं. वीवो के विज्ञापान में वो आमिर ख़ान के साथ दिखी थीं और उषा फैंस के विज्ञापन में रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या के साथ थीं.
इसके अलावा सेजल शर्मा आज़ाद परिंदे नाम की वेब सीरिज़ में भी काम कर चुकी हैं. उनका पहला विज्ञापन मोटोरोला के साथ था.
सेजल शर्मा राजस्थान में उदयपुर की रहने वाली थीं और उन्हें डांस व एक्टिंग काफ़ी पसंद थी.
उनकी मौत पर अन्य टीवी कलाकारों ने भी दुख व्यक्त किया है.

इमेज स्रोत, i_sejalsharmaofficial
दोस्तों ने किया याद
उनकी दोस्त और टीवी एक्ट्रेस मीरा देओस्थले ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सेजल शर्मा के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, ''सेजल, तुम्हारी आत्मा को शांति मिले. मेरी दोस्त ने आज अपनी ज़िंदगी को ख़त्म करने का फ़ैसला किया और ये मेरे लिए एक सदमे जैसा है कि हमेशा मुस्कुराने और खुश रहने वाली लड़की डिप्रेशन में थी. काश की तुम किसी से इस बारे में बात करतीं और हम तुम्हारी मदद कर पाते. तुम्हें मेरा प्यार और प्रार्थनाएं.''
इस लेख में Instagram से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Instagram cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट Instagram समाप्त, 1
वहीं, एक और टीवी एक्ट्रेस और सेजल शर्मा की दोस्त जास्मीन भसीन ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सेजल शर्मा के साथ तस्वीर शेयर की है.
उन्होंने लिखा है, ''यक़ीन नहीं होता कि तुम हमारे साथ नहीं हो. एक ख़ुशमिज़ाज लड़की जिसके साथ होने से ही रौनक आ जाती थी. सिर्फ़ तुम जानती हो कि तुम किन हालात से गुज़र रही थीं कि तुमनें अपनी जान देने का फ़ैसला किया. मुझे तुम्हारी याद आएगी. काश ऐसा नहीं हुआ होता.''
इस लेख में Instagram से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Instagram cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट Instagram समाप्त, 2
इसके अलावा भी सोशल मीडिया पर लोग सेजल शर्मा की मौत पर हैरानी जता रहे हैं.
@DikshYudkbh नाम के यूज़र ने लिखा है, ''हे भगवान, ये क्या हो गया. ग्लैमर की दुनिया में खलबली मची है. कोई नहीं जानता की परदे के पीछे क्या है. आरआईपी''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
@ABxSamaina ने लिखा है, ''आजकल आत्महत्या के मामले बहुत ज़्यादा बढ़ रहे हैं. ज़रूरत होने पर हर किसी को अपने क़रीबियों के पास ज़रूर जाना चाहिए.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
@Riya_ssingh2 ने ट्वीट किया है, ''हे भगवान इंडस्ट्री में क्या हो रहा है, एक्टर्स आत्महत्या कर रहे हैं.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
कुशल पंजाबी की आत्महत्या
इससे पहले पिछले साल दिसंबर में टीवी एक्टर कुशल पंजाबी के आत्महत्या करने की ख़बर आई थी.

इमेज स्रोत, Getty Images
पुलिस को कुशल के घर से सुसाइड नोट भी मिला था. पुलिस का कहना था कि कुशल ने डेढ़ पन्नों के नोट में लिखा है कि उनकी मौत के लिए किसी को भी ज़िम्मेदार न ठहराया जाए.
कुशल पंजाबी 30 से अधिक टीवी सीरियल्स और शोज़ में नज़र आ चुके थे. नौ फ़िल्मों में भी उन्होंने छोटी-बड़ी भूमिकाएं निभाई थीं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















