मिलिए इस बार के नेशनल अवार्ड विजेता विक्की कौशल से

इमेज स्रोत, Vicky Kaushal Instagram
'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' फ़िल्म की सफलता और बेस्ट एक्टर के लिए नेशनल अवॉर्ड जीतने वाले एक्टर विक्की कौशल, इन दिनों अपने रोमांटिक अंदाज़ से सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं.
नोरा फतेही और विक्की कौशल दोनों रोमांटिक गाने 'पछताओगे' में साथ नज़र आ रहे हैं, इस गाने को ख़ूब पसंद किया जा रहा है, बस कुछ ही दिनों के अंदर इस गाने को 4.5 करोड़ से ज़्यादा लोग देख चुके हैं.
अरिजीत सिंह की सुरीली आवाज़ वाला ये गाना प्यार, धोखे और दिल टूटने के बारे में है. विक्की कौशल ने मीडिया से बात-चीत में हँसते हुए कहा, ''अरिजीत की इतनी सुरीली आवाज़ है, वो ऐसे गाने बनाते हैं कि जिनका दिल ना भी टूटा हो, वो भी तोड़ने का सोचते हैं, किसी का ब्रेकअप ना भी हुआ हो तो वो शायद उनके गानों को एन्जॉय करने के लिए ब्रेकअप कर लेगा. अगर कोई अपने टूटे रिश्ते से आगे बढ़ने का सोचता भी होगा तो भी अरिजीत कोई ऐसा गाना ले आते हैं कि वो शख़्स कभी आगे ही न बढ़ पाए, क्योंकि अरिजीत की आवाज़ है ही ऐसी कि आप उसकी ओर अपने आप खींचे चले आते हो.''
इस लेख में Instagram से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Instagram cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट Instagram समाप्त
जब मीडिया ने उनसे जानना चाहा कि 2015 में उनकी फिल्म मसान से लेके अब तक उन्हें हर फिल्म में लड़की क्यों नहीं मिलती? तो जवाब में हँसते हुए वो कहते हैं, ''ये अहसास मुझे भी कुछ ही दिनों पहले हुआ है, मसान में लड़की मर जाती है, राज़ी में मुझे मार देती है, संजू और मनमर्ज़ियाँ भी लड़की नहीं मिलती, उरी में तो लड़की ही नहीं थी और अब ये म्यूजिक वीडियो 'पछताओगे' इसमें भी मुझे मार देती है, अब मैं परेशान हूँ, अब जिस कहानी में मुझे लड़की मिलेगी वही करूँगा''
विक्की कौशल को हाल ही में बेस्ट एक्टर के लिए नेशनल अवॉर्ड से नवाज़ा गया है, जिसके बाद उनका कहना है, ''मुझे बहुत अच्छा लग रहा है, ये एक खूबसूरत अहसास है, मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरे 4 साल के करियर में मुझे ऐसा कुछ मिलेगा, पर इसके साथ बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी भी आ जाती है, अपना काम ऐसे ही करते रहना है, अपना बेस्ट देना है, ये मेरे लिए बहुत ख़ास है.''

इमेज स्रोत, Dharma Productions
विक्की कौशल बहुत जल्द करण जौहर की फिल्म 'भूत-पार्ट 1 द हॉन्टेड शिप' में नज़र आएंगे जो 15 नवंबर 2019 को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)










