आयुष्मान खुराना भी बन गए लड़की

Ayushmann Khurrana

इमेज स्रोत, Dream Girl: Official Trailer

बालाजी मोशन पिक्चर्स के बैनर तले आयुष्मान खुराना स्टारर फ़िल्म 'ड्रीम गर्ल' का ट्रेलर जैसे ही यूट्यूब पर रिलीज़ किया गया, लोगों ने इसे हाथों हाथ लिया.

'ड्रीम गर्ल' की कहानी एक ऐसे लड़के की कहानी है जो रामलीला में लड़कियों के किरदार निभाता है. फ़िल्म में आयुष्मान लोकेश नाम का किरदार निभा रहे है, जिसके पास लड़कियों वाला हर हुनर है, लड़कियों की आवाज़ में बात करने से लेकर उनकी तरह साड़ी पहनने तक और उनके जैसे हाव भाव रखते हैं.

आयुष्मान खुराना से जब मीडिया ने ये जानना चाहा की उनके लिए महिलाओं की आवाज़ में लंबे-लंबे डायलॉग बोलना कितना मुश्किल था, ''मुझे रेडियो का बहुत फ़ायदा हुआ है, अपने रेडियो के ज़माने में माइक के पीछे तो बहुत बार रहा हैूं, इस फ़िल्म के लिए वापस डब किया है क्यूंकि आमतौर पर जब कोई मर्द लड़की की आवाज़ निकालता है तो मर्दाना खराश बीच में आ ही जाती है, पर माइक के पीछे जाके अँधेरे में डबिंग करके ये सब दूर किया जा सकता है. तब लड़की जैसी आवाज़ आराम से निकली जाती है.''

Ayushmann Khurrana

इमेज स्रोत, Dream Girl: Official Trailer

2012 में विक्की डोनर से बॉलीवुड में कदम रखने वाले आयुष्मान खुराना अपने आप को डायरेक्टर्स का एक्टर मानते हैं और जैसे जैसे डायरेक्टर उनका किरदार सोचता है वो वैसे वैसे खुदको उसमें ढाल लेते हैं.

आयुष्मान से जब पूजा (फ़िल्म का किरदार) के किरदार के बारे में पूछा गया तो वो कहते हैं, ''जब आप लड़की की तरह बर्ताव करते हो, बात करते हो तो अपने आप ही लड़कियों जैसी चाल ढाल हो जाती है और मेरे लिए पूजा की आवाज़ निकालना मुश्किल था. क्योंकि मुझे एक दम लड़की जैसी आवाज़ निकालना था ताकि लड़के मेरी आवाज़ के ज़रिए मेरी ओर आकर्षित हो''.

Ayushmann Khurrana

इमेज स्रोत, Dream Girl: Official Trailer

ड्रीम गर्ल बड़े परदे पर 13 सितम्बर 2019 को आने के लिए तैयार है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)