धनुष-शाहरुख़ ट्विटर-गूगल पर क्यों ट्रेंड कर रहे हैं

धनुष और शाहरुख ख़ान

इमेज स्रोत, facebook

दक्षिण भारतीय फ़िल्मों में सुपरस्टार का दर्जा रखने वाले धनुष ट्विटर और गूगल पर ट्रेंड कर रहे हैं.

36वां जन्मदिन मना रहे धनुष अपनी आने वाली फ़िल्म पतासू को लेकर भी चर्चा में हैं, इस फ़िल्म के पोस्टर में धनुष को इल्या सुपरस्टार कहा गया है. ये पहला मौका है जब धनुष को युवा सुपरस्टार कहा गया है.

रांझणा

इमेज स्रोत, EROS INTERNATIONAL

वैसे हिंदी सिने प्रेमियों को भी धनुष अपनी फ़िल्म रांझणा में प्रभावित कर चुके हैं. हिंदी में उन्होंने बहुत ज़्यादा काम भले नहीं किया हो लेकिन कोलावेरी-कोलावेरी डी गाने ने उन्हें घर घर तक ज़रूर पहुंचा दिया.

धनुष

इमेज स्रोत, Facebook

इस गाने को लिखा भी धनुष ने ही था और गाया भी धनुष ने ही था. इस गाने के साथ कई रिकॉर्ड बने और कई पुराने रिकॉर्ड टूटे भी. एक इंटरटेनमेंट वेबसाइट के मुताबिक़ यह देश का पहला ऐसा गाना है जिसके व्यूज़ 100 मिलियन के पार पहुंच गए थे.

फ़िल्म अभिनेता धनुष का असली नाम वेंकटेश प्रभु है.

वे तमिल फ़िल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर कस्तूरी राजा के बेटे और तमिल सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या के पति हैं.

धनुष

इमेज स्रोत, Getty Images

शाहरुख़ ख़ान के चाहने वाले उन्हें याद क्यों कर रहे हैं?

शाहरुख़ ख़ान

इमेज स्रोत, Facebook

ट्विटर ट्रेंड पर ही एक और सुपर स्टार ट्रेंड कर रहा है और वो हैं बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ ख़ान.

#WeMissSRKOnBigScreen हैशटैग से लोग ट्वीट करके शाहरुख़ को याद कर रहे हैं. लोग अलग अलग तरीक़े से शाहरुख़ ख़ान को टैग करके पूछ रहे हैं कि उन्हें उनके प्रशंसक बड़े पर्दे पर कब देखेंगे.

शाहरुख़ की आख़िरी फ़िल्म ज़ीरो थी जो पिछले साल दिसंबर में रिलीज़ हुई थी. आनंद एल राय की इस फ़िल्म में शाहरुख़ ख़ान के साथ कटरीना कैफ़ और अनुष्का शर्मा ने मुख्य भूमिका निभाई थी बावजूद इसके फ़िल्म कोई कमाल नहीं कर सकी.

सात महीने हो चुके हैं और अभी तक शाहरुख़ की तरफ़ से किसी भी आने वाली फ़िल्म की कोई घोषणा नहीं हुई है और शायद यही वजह है कि उनके चाहने वाले ट्विटर पर उनसे सवाल कर रहे हैं.

जुनैद ने ट्वीट किया है कि जिस अभिनेता ने मुझे फ़िल्मों का दीवाना बनाया और अब मैं उसे बड़े पर्दे पर मिस कर रहा हूं.

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

हालांकि इसी साल अप्रैल महीने में इंडिया टुडे टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में शाहरुख़ ने कहा था कि उन्होंने अभी अपने अगले प्रोजक्ट के बारे में कुछ भी तय नहीं किया है और वो जून तक ही कुछ फ़ैसला लेंगे. हालांकि जून के बाद अब जुलाई भी बीतने जा रहा है, लेकिन उनकी ओर से कोई घोषणा नहीं हुई है.

वैसे हाल में आई एनिमेटेड मूवी द लायन किंग में शाहरुख़ की आवाज़ ज़रूर सुनने को मिली. उन्होंने फ़िल्म के कैरेक्टर मुफ़ासा के लिए डब किया जबकि उनके बेटे आर्यन ने मुख्य किरदार सिंबा के लिए.

छोड़िए Instagram पोस्ट, 1
Instagram सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Instagram से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Instagram cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट Instagram समाप्त, 1

ऐश्वर्या राय बच्चन की इस तस्वीर ने मचाया धमाल

ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर देर रात एक तस्वीर शेयर की.

जिसमें वो अपनी बेटी आराध्या के साथ नज़र आ रही हैं. हालांकि उन्होंने तस्वीर के साथ कोई कैप्शन तो शेयर नहीं किया है लेकिन कुछ ऐसे स्टीकर्स ज़रूर शेयर किये हैं जिससे ये अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि मां-बेटी की ये जोड़ी साथ में एक अच्छा वक़्त बिता रहे हैं.

ऐश्वर्या राय बच्चन

इमेज स्रोत, aishwaryaraibachchan_arb

ऐश्वर्या राय बच्चन की गिनती उन कलाकारों में होती है जो सोशल मीडिया से थोड़ी दूरी रखना पसंद करते हैं. इंस्टाग्राम पर भी वो साल 2018 में ही आई हैं. हालांकि इंस्टा पर उन्हें 7.2 मिलियन लोग फ़ॉलो करते हैं वो अभी तक 176 पोस्ट कर चुकी हैं.

अभी दो दिन पहले ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर दो महीने बाद कमबैक किया है.

करण जौहर की पार्टी में कौन-कौन पहुंचा ?

करण जौहर

इमेज स्रोत, FACEBOOK

करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है और जैसे ही वीडियो आगे बढ़ता है इस बात का अंदाज़ा लग जाता है कि ये वीडियो किसी पार्टी का है.

वीडियो आगे बढ़ता है और पहला चेहरा दीपिका पादुकोण का नज़र आता है. इसके बाद मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर और फिर शाहिद कपूर मुस्कुराते हुए नज़र आते हैं.

छोड़िए Instagram पोस्ट, 2
Instagram सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Instagram से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Instagram cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट Instagram समाप्त, 2

विक्की कौशल, रणबीर कपूर, वरुण धवन और अयान मुखर्जी भी इस पार्टी में पहुंचे थे.

करण जौहर अक्सर पार्टी के वीडियोज़ शेयर करते रहते है. इस वीडियो को शेयर करते हुए करण जौहर ने कैप्शन दिया है Saturday night vibes.

अब अगर फ़िल्मों की बात करें तो करण जौहर की अगली फ़िल्म 'तख़्त' बहुत जल्द शुरू होने वाली है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)