हेमा मालिनी के 'झाड़ू लगाने पर' क्या बोले धर्मेंद्र

इमेज स्रोत, Hema Malini Instagram
भाजपा सांसद हेमा मालिनी की एक वीडियो हाल ही में संसद के बाहर झाड़ू लगाते हुए वायरल हुई. 'स्वच्छ भारत अभियान' को बढ़ावा देते हुए झाड़ू लगाते वक़्त कई बार हेमा ने हवा में ही झाड़ू लगाई उन्होंने पूरी कोशिश की कि उनका झाड़ू ज़रा भी सड़क से छू ना जाये, और फिर इसमें ज़रा भी वक़्त नहीं लगा की उनपर तरह-तरह के मीम्स शेयर होने लगे.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
इसी वीडियो के चलते एक ट्विटर यूजर ने धर्मेंद्र से एक गंभीर सवाल पूछ डाला तो जवाब में शोले की वीरू ने बसंती को अनाड़ी घोषित कर दिया। आम तौर पर देखा जाता है की सेलिब्रिटीज अपने फैंस से सोशल मीडिया पर बात चीत नहीं करते, पर वहीँ धर्मेंद्र अक्सर अपने फैंस के साथ बातें करते हुए नज़र आते हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
एक ट्विटर यूजर ने धर्मेंद्र से पूछा, सर, मैडम ने कभी ज़िंदगी में झाड़ू उठाई क्या?
जवाब में धर्मेंद्र ने कहा, हां फिल्मों में, मुझे भी अनाड़ी लग रहीं थीं. मैंने मगर बचपन में अपनी मां का हमेशा हाथ बंटाया है. मैं झाड़ू लगाने में माहिर था. मुझे सफ़ाई से प्यार है.
दरअसल कुछ दिनों पहले धर्मेंद्र ने मन्न बना लिए था ट्विटर छोड़ने का. आड़े टेड़े कमेंट्स पढ़ कर उनका मन ख़राब हो जाता था.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
पर फिर उनका फैंस से मिला प्यार उन्हें ट्विटर पर वापिस ले आया।
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
तब धर्मेंद्र ने कहा था, ''आप सबको पढ़ते-पढ़ते मन भर आया.आपकी मोहब्बत पाने के लिए एक्टर बना था. जी भर करे जो दी हैं मुझे आपने, तन्हाइयां, सुनीं तो चली थीं, आपसे दूर, अब कहां जाऊंगा.''
धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहते हैं, अभी हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर की जहाँ वो काऊ बॉय के रूप में नज़र आ रहे हैं, तो वो कभी गांव की तस्वीर शेयर करते हैं तो कभी पुराने ज़माने की तस्वीरें.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












