फिर एक बार साथ होंगे संजय दत्त और माधुरी दीक्षित

Sadak 2

इमेज स्रोत, Alia Bhatt Instagram

2019 में बॉक्स ऑफ़िस पर ऐतिहासिक फ़िल्मों की भरमार होंगी, कई बायोपिक भी बॉक्स ऑफ़िस पर दस्तक देंगी. यानी नया साल भी काफ़ी धमाकेदार रहने वाला है. इस साल बॉलीवुड में बड़े बजट वाली बड़ी फ़िल्में आने वाली हैं.

साल की ज़बरदस्त शुरुआत लेकर साल का पहला महीना हाज़िर है-

11 जनवरी 2019 को दो फ़िल्में रिलीज़ होंगी-

उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक, इस फ़िल्म में आपको विक्की कौशल, परेश रावल और यामी गौतम नज़र आएंगे, यह फ़िल्म 2016 की इंडियन आर्मी की कथित सर्जिकल स्ट्राइक जो पाकिस्तान के ख़िलाफ़ हुई थी उस पर आधारित है.

दूसरी ओर 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर'- इस फ़िल्म में आपको अनुपम खेर पूर्व भारतीय प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह का किरदार निभाते हुए नज़र आएंगे. ये फ़िल्म संजय बारू की किताब पर आधारित है. बारू तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार थे. संजय बारू का किरदार निभा रहे हैं अक्षय खन्ना.

Accidental Prime minister

इमेज स्रोत, Anupam Kher Instagram

25 जनवरी 2019 को रिलीज़ होंगी दो बायोपिक फिल्में-

ठाकरे- यह फ़िल्म दो भाषाओँ में रिलीज़ की जाएगी मराठी और हिंदी. यह फ़िल्म शिव सेना पार्टी के संस्थापक 'बाल ठाकरे' की ज़िन्दगी पर आधारित है. इस फ़िल्म में बाल ठाकरे का किरदार निभाते हुए नज़र आएंगे नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी और उनकी पत्नी मीना ताई के किरदार में दिखेंगी अभिनेत्री अमृता राओ. माना जा रहा है की ये फ़िल्म बाल ठाकरे के तिरानवे-वे (93rd ) जन्मदिवस पर रिलीज़ होगी.

इस साल दो फ़िल्में लेकर आ रही है कंगना रनौत, पहली ; मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ़ झाँसी

Manikarnika- The queen of Jhansi

इमेज स्रोत, Kangana Ranaut Instagram

यह एक ऐतिहासिक बायोपिक फ़िल्म है, झाँसी की रानी लक्ष्मी बाई की ज़िंदगी पर आधारित. इस फ़िल्म में रानी की झाँसी का मुख्य किरदार निभाते हुए आपको कंगना रनौत नज़र आएँगी और उनके साथ इस फ़िल्म में अंकिता लोखंडे भी हैं.

कंगना रनौत की दूसरी फ़िल्म राजकुमार राव के साथ 'मेन्टल है क्या' 29 मार्च को रिलीज़ होगी. यह फ़िल्म एक ब्लैक एडल्ट कॉमेडी लेकर आएगी अपने दर्शकों के लिए.

फ़रवरी के महीने में बड़े लम्बे समय के बाद बड़े परदे पर नज़र आएँगी जूही चावला, एक फ़रवरी 2019 को चर्चित विषय एलजीबीटी पर आधारित 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' रिलीज़ होगी जिसमें जूही के साथ मुख्य किरदार निभाते हुए नज़र आएँगी सोनम कपूर और उनके पिता अनिल कपूर.

Ranveer singh Alia bhatt

इमेज स्रोत, Excel Entertainment Productions

साल 2018 जनवरी के महीने में आई पद्मावत के ख़िलजी रणवीर सिंह ने पिछले साल अपनी फ़िल्म 'गल्ली बॉय' की शूटिंग आलिआ भट्ट के साथ ख़त्म की जो अब वैलेंटाइन्स डे 14 फ़रवरी को रिलीज़ होगी.

प्यार का महीना माने जाने वाले फ़रवरी के बाद एक मार्च को एक रोमांटिक कहानी 'लुका छुपी' लेकर आएंगे कार्तिक आर्यन और कृति सनोन.

और इसके बाद अपने फैंस को लम्बे समय से इंतज़ार करवाने वाले अक्षय कुमार ला रहे हैं द मोस्ट अवेटेड धर्म प्रोडक्शन में बानी फ़िल्म 'केसरी'. यह कहानी है हवलदार ईशर सिंह की जिन्होंने साल 1897 में सारगढ़ी का युद्ध लड़ा था. जहाँ 21 सीख लोग 10 ,000 अफ़ग़ान लोगों से भिड़े थे. यह फ़िल्म 21 मार्च 2019 को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होगी और इसमें अक्षय के साथ परिणीति चोपड़ा भी नज़र आएँगी.

Kalank

इमेज स्रोत, Dharma Productions

इसके साथ इस साल जिस फ़िल्म की सबसे ज्यादा चर्चा है, वो है 'कलंक'. इस फ़िल्म के ज़रिये माधुरी दीक्षित और संजय दत्त सालों बाद बड़े पर्दे पर साथ आने जा रहे हैं. माधुरी और संजय के अलावा 'कलंक' में आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा, वरुण धवन और आदित्य रॉय कपूर लीड रोल में है. फ़िल्म एक पीरियड ड्रामा है. यह फ़िल्म 19 अप्रैल 2019 को रिलीज़ होगी.

सलमान ख़ान 2019 में ईद पर एक बार फिर अपनी बड़ी फ़िल्म लेकर आ रहे हैं. कटरीना कैफ़ और सलमान ख़ान स्टारर 'भारत' 5 जून, 2019 को रिलीज़ होगी.

अक्षय कुमार और रितेश देशमुख अगले साल 'हाउसफुल' सीरीज़ की अगला सीक्वल लेकर आ रहे हैं. 'हाउसफुल 4' में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति सैनन, पूजा हेगड़े और कीर्ति खरबंदा नज़र आएंगे. 2018 में जाह्नवी कपूर और सारा अली ख़ान के डेब्यू करने के बाद 2019 में डेब्यू करती नज़र आएँगी एक्टर चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे एक्टर टाइगर श्रॉफ़ के साथ 'स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2' . इस फ़िल्म में अनन्या पांडे के साथ तारा सुतारिया भी होंगी.

Student of the year 2

इमेज स्रोत, Dharma Productions

1991 में आई संजय दत्त और पूजा भट्ट स्टारर मूवी सड़क का सीक्वल बनने वाला है. ख़ास बात ये है कि सड़क-2 में महेश भट्ट की बेटी आलिया भट्ट लीड रोल में हैं. पापा के डायरेक्शन में आलिया पहली बार काम करेंगी. मूवी में आलिया के अलावा पूजा भट्ट, आदित्य रॉय कपूर और संजय दत्त भी नज़र आएंगे.

साल की आख़िरी बड़ी फ़िल्म 'ब्रह्नास्त्र' जिसका इंतज़ार इसके ऐलान के बाद से ही किया जा रहा है, जबसे रणबीर कपूर और आलिआ भट्ट ने डेट करना शुरू किया. यह फ़िल्म 20 दिसंबर को रिलीज़ होगी. ये एक सुपरहीरो फ़िल्म है, जिसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, डिंपल कपाड़िया और नागार्जुन लीड रोल में नज़र आएंगे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)