Bigg Boss 12: दीपिका कक्कड़ बनीं बिग बॉस 12 की विजेता

इमेज स्रोत, colors PR
- Author, मधु पाल
- पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी के लिए
रविवार की रात बिग बॉस 12 के विजेता के नाम का ऐलान हो गया. टेलीविजन एक्टर दीपिका कक्कड़ रियलिटी शो बिग बॉस 12 फ़िनाले की विजेता रहीं.
उन्होंने बेहद कड़े मुक़ाबले में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सदस्य रहे एस श्रीसंत को हराया. इनाम के तौर पर दीपिका को 30 लाख रुपये की धनराशि और ट्रॉफी दी गई.
कार्यक्रम के मेज़बान सलमान ख़ान ने दीपिका की जीत की घोषणा की. तीसरे नंबर पर रहे दीपक ठाकुर, जो 20 लाख रुपये की रकम लेकर शो से बाहर हुए.
कलर्स टेलिविज़न पर आने वाले सीरियल 'ससुराल सिमर का' से लोकप्रिय हुईं दीपिका कक्कड़ की जीत ने एक बार फिर साबित किया कि बिग बॉस की हॉट सीट पर 'टेलीविज़न की बहू' की दावेदारी भारी पड़ती है.
दीपिका से पहले शिल्पा शिंदे, उर्वशी ढोलकिया, जूही परमार और श्वेता तिवारी अपने साथ ट्रॉफी लेकर ही बिग बॉस के घर से बाहर निकली हैं.
दीपिका की बिग बॉस में एंट्री
बिग बॉस के साथ विवाद तो लगे ही रहते हैं और दर्शकों के बीच ये इसलिए भी लोकप्रिय हैं क्योंकि इसमें चौंकाने वाला मसाला खूब होता है.
दीपिका की बिग बॉस में एंट्री कुछ चौंकाने वाली नहीं थी. जिस दिन शो के प्रीमियर वाली रात थी, दीपिका के पति और टेलीविज़न एक्टर शोएब इब्राहिम, उन्हें अपनी बाहों में उठाकर बिग बॉस के घर के दरवाज़े तक लेकर गए.
दीपिका 'ससुराल सिमर का' के को-एक्टर शोएब इब्राहिम के साथ 2015 से रिलेशनशिप में थी और उन्होंने 22 फ़रवरी 2018 को इस्लाम अपनाते हुए उनसे निकाह किया था.

इमेज स्रोत, colors PR

इमेज स्रोत, Colors PR
2009 में दीपिका ने रौनक सैमसन से पहली शादी की थी, लेकिन ये शादी ज़्यादा नहीं चली और दोनों के बीच तलाक हो गया.
जब दीपिका बिग बॉस के घर पहुँची तो दर्शकों में ये जानने की दिलचस्पी थी कि दीपिका कितने दिनों तक बिग बॉस के घर में टिकेंगी और क्या वो अपने पति शोएब से दूर रह सकेंगी.
शो के शुरुआती दिनों में दीपिका के लिए घर में अपनी जगह बना पाना भी काफ़ी मुश्किल रहा था और बिग बॉस के दूसरे प्रतिभागियों के साथ घुलने-मिलने में भी उन्होंने ख़ासा समय लिया.
श्रीसंत के साथ कैमेस्ट्री

इमेज स्रोत, AFP
बिग बॉस के घर में दीपिका की श्रीसंत के साथ गाढ़ी दोस्ती देखने को मिली. इसके अलावा उनके रिश्ते नेहा पिंडसे और जसलीन मथारू के साथ भी मधुर दिखे. दूसरे सदस्यों के साथ तीखी नोक-झोंक के दौरान श्रीसंत को दीपिका का साथ देते हुए देखा गया.
फ़िनाले में पहुँचे पाँच प्रतिभागियों में से दीपिका इकलौती महिला थी. लेकिन बिग बॉस में एक बार फिर से इतिहास दोहराया गया और टेलीविज़न की बहू पर दर्शकों ने भरपूर प्यार लुटाया और दीपिका को विजेता बनाया.
'ससुराल सिमर का' से पहले दीपिका ने 'नीर भरे तेरे नैना' और 'अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो' में भी काम किया था.दीपिका के पिता सेना में थे. जे पी दत्ता की फिल्म 'पलटन' से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था और फ़िल्म में उनके काम की सराहना भी हुई थी.

इमेज स्रोत, colors PR
सोशल मीडिया पर चर्चा
जैसे ही बिग बॉस 12 फ़िनाले के विजेता की घोषणा हुई, सोशल मीडिया ख़ासकर ट्विटर पर एक के बाद एक कई प्रतिक्रियाएं आने लगीं.
कुछ लोगों ने दीपिका को जीत के लिए बधाई दी तो किसी ने इसे फ़ेक तक कह डाला.
विकास गाँधी ने लिखा, "बिग बॉस का ये सीज़न पूरी तरह से फ़ेक रहा. हम सभी बिग बॉस देखने वालों ने अपना समय बर्बाद किया."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
सैम गिल ने लिखा, "मुझे किसी रियलिटी शो में इतना बुरा नहीं लगा. श्रीसंत को कितनी तकलीफ हुई. सभी प्रतिभागियों ने उनके साथ बुरा किया. जीतने वाली उनकी नकली बहन ने भी उनका इस्तेमाल किया. उन्होंने अपनी इज़्ज़त को दांव पर लगाया लेकिन टीआरपी के लिए कलर्स चैनल ने उनका इस्तेमाल किया."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
दुर्गेश यादव नाम के एक ट्विटर हैंडल ने लिखा, "जीत दीपिका की हुई है. जैसा कि पहले से ही योजना थी कि कलर्स का चेहरा ही जातेगा. ना तो मैं बिगबॉस देखने वाला हूं, ना ही कलर्स ओर ना ही वायकॉम. मैं आपका चैनल सबस्क्राइब भी नहीं करूंगा. मुझे आपने आपके चैनल का बहिष्कार करने की एक वजह दे दी है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
अलीशा अशरीफी ने लिखा, "आख़िरकार सबकी दुआ रंग लाई और दीपिका रानी बन गई."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
हेमांगी ने लिखा, "बिग बॉस जीतने पर आपको बधाई दीपिका. पूरे सिज़न के दौरान आपका प्रदर्शन सम्मानजनक रहा. आप मेरी पसंदीदा कलाकार हैं."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 5
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














