कपिल शर्मा इनसे कर रहे हैं शादी

कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी चतरथ

इमेज स्रोत, Minal Patel

    • Author, सुप्रिया सोगले
    • पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिन्दी के लिए

"कॉमेडी नाइट्स विद कपिल" और "द कपिल शर्मा शो" के ज़रिए दर्शकों के दिल में उतरने वाले कपिल शर्मा आज शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.

उनकी दुल्हन गिन्नी चतरथ ने अपनी शादी से जुड़ी रस्मों की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.

लंबे समय से परदे से ग़ायब रहे कपिल शर्मा अपनी शादी की वजह से दोबारा चर्चा में आ गए हैं. 17 नवंबर को गिन्नी चतरथ के जन्मदिन पर कपिल ने उनके साथ फोटो भी शेयर की थी.

जिसमें उन्होंने हर स्थिति में साथ खड़े रहने के लिए गिन्नी का शुक्रिया अदा किया. लंबे समय बाद कपिल शर्मा एक बार फिर अपने कॉमेडी शो के साथ छोटे परदे पर आ रहे हैं.

कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी चतरथ

इमेज स्रोत, kapil sharma/twitter

पहली मुलाक़ात

गिन्नी चतरथ का असली नाम भवनीत चतरथ है. उन्हें प्यार से गिन्नी पुकारा जाता है.

जलंधर के सिख परिवार से आने वाली गिन्नी और कपिल शर्मा की पहली मुलाक़ात 2005 में हुई थी.

उस वक़्त कपिल की उम्र 24 साल और गिन्नी की उम्र 19 साल थी.

एक अख़बार को दिए इंटरव्यू में कपिल शर्मा ने बताया कि वो जेब ख़र्चे के लिए उस दौरान थिएटर के शो डायरेक्ट किया करते थे. इसी के लिए वो अलग-अलग कॉलेज जाकर छात्रों के ऑडिशन लिया करते थे.

कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी चतरथ

इमेज स्रोत, Ginni/instagram

कपिल के लिए घर से खाना लाती थीं

इन्हीं ऑडिशन के दौरान कपिल शर्मा की मुलाकात गिन्नी से हुई थी. गिन्नी के काम से वो काफ़ी प्रभावित हुए और वो उनके प्ले का हिस्सा भी बनीं.

उस वक्त गिन्नी रिहर्सल में कपिल के लिए घर से खाना लाया करती थीं.

अभिनेत्री बनने का ख़्वाब देखने वाली गिन्नी चतरथ ने 2009 में स्टारवन के स्टैंड-अप कॉमेडी कार्यक्रम "हँस बलिए" में भाग लिया था, जिसका हिस्सा कपिल शर्मा भी थे.

कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी चतरथ

इमेज स्रोत, Minal Patel

शो के बाद गिन्नी को पंजाबी फ़िल्म और पंजाबी टेलीविज़न से ऑफर आए, लेकिन उन्होंने अभिनय से दूर रहने का फ़ैसला किया.

फ़ाइनेंस में एमबीए कर चुकी गिन्नी ने पिता के व्यवसाय में हाथ बटाने का फ़ैसला किया.

घर की बड़ी बेटी गिन्नी चतरथ की एक छोटी बहन भी है.

कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी चतरथ

इमेज स्रोत, Ginni/facebook

कपिल शर्मा जब पहली बार गिन्नी का हाथ मांगने गए थे, तो गिन्नी के पिता ने उसे ठुकरा दिया था.

2016 के दिसंबर महीने में कपिल ने गिन्नी को फ़ोन कर उनसे शादी करने की इच्छा जताई और इस बार सब कुछ कपिल के मन मुताबिक़ हुआ.

17 मार्च 2017 में कपिल ने अपने फ़ैन से गिन्नी को अपना बेटर हाफ़ कहकर ट्विटर के माध्यम से रूबरू करवाया.

छोड़िए Instagram पोस्ट
Instagram सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Instagram से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Instagram cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट Instagram समाप्त

जलंधर में शादी रचा रहे कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ हनीमून पर नहीं जाएंगे. दरअसल कपिल शर्मा अपने नए शो की तैयारियों में व्यस्त हैं.

शादी के साथ उनकी ज़िंदगी की एक नई शुरुआत तो हो ही रही है, करियर में भी वो नई तैयारी के साथ उतर रहे हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)