कपिल शर्मा ने ट्वीट किया शादी का कार्ड

इमेज स्रोत, FACEBOOK/KAPIL SHARMA
कॉमेडियन कपिल शर्मा की शादी की ख़बरों के बीच उन्होंने अपनी शादी का कार्ड ट्वीट कर दिया है.
कपिल शर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल से अपनी शादी का कार्ड पोस्ट किया. कार्ड में बताया गया है कि उनकी शादी 12 दिसंबर 2018 को होगी.
कपिल अपनी मंगेतर गिन्नी चतरथ के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.
गिन्नी चतरथ पंजाब में जालंधर की रहने वाली हैं. दोनों कई सालों से रिलेशन में हैं.
कपिल बता चुके हैं कि दोनों साल 2005 में मिले थे जब कपिल शर्मा गिन्नी के कॉलेज में स्टूडेंट्स का ऑडिशन लेने गए थे. तब उन्होंने नाटकों का निर्देशन शुरू किया था.
गिन्नी ने बताया है कि वह गिद्दे के ऑडिशन के लिए गई थीं. तब कपिल शर्मा को उनका काम इतना पसंद आया कि उन्होंने लड़कियों के ऑडिशन की ज़िम्मेदारी गिन्नी को ही दे दी. यहीं से दोनों के रिश्ते की शुरुआत हुई.
कपिल ने अपने इंस्टाग्राम पर बताया था कि गिन्नी के पिता ने शुरुआत में उनकी शादी का प्रस्ताव अस्वीकार कर दिया था.
उस वक्त वह करियर की शुरुआत ही कर रहे थे. लेकिन, तब से लेकर अब तक गिन्नी ने उनका इंतजार किया और उनके मुश्किल वक़्त में साथ दिया.
गिन्नी ने इंस्टाग्राम पर लिखा है कि कपिल उनका बहुत ख्याल रखते हैं. उनके जैसा कोई नहीं है.

इमेज स्रोत, Twitter/ @KapilSharmaK9
रेखा ने दी थी बधाई
दोनों के संबंधों की चर्चा लंबे समय से थी. कपिल गिन्नी के साथ फोटोग्राफ भी डाला करते थे. पिछले कुछ समय से यह चर्चाएं और तेज़ हो गई थी.
हाल ही में एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें अभिनेत्री रेखा कपिल शर्मा को गले लगाते हुए 'शादी मुबारक' कह रही थीं.
इसके बाद वह 'कौन बनेगा करोड़पति 10' के ग्रैंड फिनाले में भी पहुंच थे. यहां शो के होस्ट अमिताभ बच्चन को अपनी शादी में आने का न्यौता दिया था.
इस शो में कपिल अपने पार्टनर रवि कालरा के साथ पहुंच थे. यहां अमिताभ बच्चन ने कपिल से पूछा कि सुना है कि आप शादी करने जा रहे हैं. इस पर कपिल शर्मा ने अमिताभ को शादी का निमंत्रण भी दे दिया.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
कपिल के करियर के उतार-चढ़ाव
कपिल शर्मा ने 2007 में अपने हुनर की बदौलत लाफ़्टर चैलेंज 3 जीतकर इंडस्ट्री में कदम रखा. 2013 में 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' शुरू करने से पहले वे कॉमेडी सर्कस का हिस्सा रहे.
'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' ने उन्हें बतौर कलाकार बेशुमार सफलता दी. तीन साल तक शो नंबर वन रहा और कपिल शर्मा भारत के हर घर में जाना-पहचाना नाम बन गया.

इमेज स्रोत, FACEBOOK/KAPIL SHARMA
शो की बढ़ती शोहरत देखकर बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी हस्तियां वहां अपनी फ़िल्म का प्रमोशन करने पहुंचने लगीं.
उन्होंने 2015 में अब्बास मस्तान के निर्देशन में अपनी पहली बॉलीवुड फ़िल्म 'किस-किस को प्यार करूं' में भी काम किया.
हालांकि ये फ़िल्म उम्मीद के मुताबिक़ कारोबार नहीं कर पाई.
2016 में कलर्स चैनल के साथ अनबन होने के बाद कपिल का शो बंद हो गया और कपिल शर्मा ने सोनी चैनल के साथ 'द कपिल शर्मा शो' शो शुरू किया जिसमें चम्पू शर्मा, डॉक्टर मशहूर गुलाटी, रिंकू देवी और नानी जैसे क़िरदार मशहूर हुए.
इसके बाद भी वो कई और विवादों में घिरे. लेकिन, फिलहाल वो अपनी शादी को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












