20 साल बाद भी वो फ़िल्म जिससे 'कुछ कुछ होता है'

kuch kuch hota hai

इमेज स्रोत, DHARMA PRODUCTIONS

'हम एक बार जीते हैं, एक बार मरते हैं और प्यार भी एक बार होता है.' ये कहा था शाहरुख़ के किरदार ने लेकिन प्यार दो बार किया - टीना से और अंजलि से.

यह कहानी है करण जोहर की फ़िल्म 'कुछ कुछ होता है' की. 20 साल बाद भी इस फ़िल्म के किरदार, डॉयलाग और गाने लोगों को याद हैं .

फ़िल्म को 20 साल पूरे हुए और इसी बात का जश्न बना मुंबई में. इस इवेंट पर करण जोहर, शाहरुख़ ख़ान, रानी मुखर्जी और काजोल के साथ साथ ट्विंकल खन्ना, इशान खट्टर, जाह्नवी कपूर, करीना कपूर और वरुण धवन भी मौजूद थे.

टीना और अंजलि का प्यार राहुल

kuch kuch hota hai event

इमेज स्रोत, ASHU RAISAHAB

'कुछ कुछ होता है' में अंजलि का किरदार निभाया काजोल ने, राहुल का शाह रुख़ ने और टीना का किरदार निभाया था रानी मुखर्जी ने. इससे पहले रानी 'राजा की आएगी बारात' जैसी फ़िल्म में नज़र आई थी पर फ़िल्म कुछ ख़ास चली नहीं थी.

इनके करियर के लिए 'कुछ कुछ होता है' एक मील का पत्थर साबित हुई. दिलचस्प बात ये है कि इससे पहले करण जौहर ये फ़िल्म ट्विंकल खन्ना के पास लेकर गए थे .

मेरे ना करने पर तुम्हारा करियर बना: ट्विंकल

kuch kuch hota hai event

इमेज स्रोत, ASHU RAISAHAB

इस इवेंट पर मौजूद ट्विंकल ने कहा, "करण मेरे पास ये कहानी लेकर आए और अपनी कहानी में इतने घुस गये कि खुद ही रो पड़े. आज तक करण बोलते हैं कि ट्विंकल तुमने ये फ़िल्म नहीं की. मैं कहती हूँ अच्छा किया नहीं की. मैंने जिस फ़िल्म में काम किया उनमें से ज़्यादातर चली नहीं. चाहे वो शाहरुख ख़ान के साथ फ़िल्म हो. तो एक तरह से अच्छा ही हुआ."

लेकिन कहीं ना कहीं उन्हें इस बात का मलाल है कि वो इस सुपर हिट फ़िल्म में नहीं थी.

ट्विंकल ने आगे कहा, "माई डियर रानी, मेरे इस फ़िल्म को ना करने पर तुम्हारा करियर बना. चलो चाहे मैंने फ़िल्म नहीं की लेकिन करण को बेहतरीन कलाकार मिले."

'प्यार दोस्ती है'

लव ट्रांयगल की कहानी 20 साल पहले अक्टूबर 1998 आई और जवान लोगों को बहुत पसंद आई. इस फ़िल्म में सलमान ख़ान भी कुछ देर के लिए नज़र आए थे. इसके साथ करण जौहर बतौर निर्देशक करियर को भी 20 साल पूरे हो गये हैं.

kuch kuch hota hai

इमेज स्रोत, DHARMA PRODUCTIONS

करण ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर लिखा, "काजोल, शाह रुख़, रानी और सलमान ख़ान का हमेशा शुक्रगुज़ार रहूंगा, जिन्होंने आंखों में सितारे लिए 25 साल के लड़के पर विश्वास किया.''

इस फ़िल्म ने बहुत से ट्रेंड भी शुरू किय - चाहे फ़्रेंडशिप बैंड हो या 'कूल' वाली गले की चेन. उसी साल इस फ़िल्म को ढेर सारे अवॉर्ड्स भी मिले थे.

इस फ़िल्म के सीक्वल के बारे में बहुत बार बात हुई है. हाल ही में करण ने कहा था कि अगर ये फ़िल्म दोबारा बनी तो वो रणबीर,आलिया और जाह्नवी को लेना चाहेंगे. इस पर काजोल ने कहा कि वो जादू दोबारा बड़े पर्दे पर लाना मुश्किल है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)