'प्यार किया तो डरना क्या' में ऐसे गूंजने लगे लता के सुर

इमेज स्रोत, Shapoorji Pallonji
'प्यार किया तो डरना क्या.' ये बात अक्सर लोग कहते हैं.
इसके पीछे कारण है फ़िल्म 'मुगल-ए-आज़म' का गाना 'प्यार किया तो डरना क्या'. जितना खूब गाना है उतने खूबसूरत तरीके से शूट किया है. इस गाने में जब अनारकली की आवाज़ गूंजती है तो उसके पीछे भी एक राज़ है.
फ़िल्म में अनारकली की भूमिका मधुबाला और सलीम का किरदार दिलीप कुमार ने निभाया था. अकबर का रोल पृथ्वीराज कपूर अदा किया था.
अनारकली बनीं मधुबाला इस गाने में बादशाह अकबर के सामने सलीम के लिए अपना प्यार बेबाक तरीके से जाहिर करती हैं.
इस गाने को आवाज़ दी थी लता मंगेशकर ने.
इस गाने में एक सीन ऐसा भी है जब अनारकली गाती हैं और शीश महल में जितने भी शीशे हैं उसमें से हर एक शीशे में अनारकली नज़र आती है.
जहां एक तरफ़ अनारकली के प्यार के इकरार का जुनून दिखता है तो दूसरी तरफ बादशाह अकबर का गुस्सा भी चढ़ता नज़र आ रहा है.
इस सीन को असरदार बनाती हैं वो आवाज़ें जो गूंजती सुनाई देती हैं.

इमेज स्रोत, FILM- MAHAL-Ashok Kumar
कुछ लोग अटकल लगाते हैं कि ये गाना बाथरूम में रिकॉर्ड हुआ लेकिन ये बात सही नहीं.
सच क्या है, इसकी जानकारी लता मंगेशकर ने दी.
लता मंगेशकर के मुताबिक, " (फ़िल्म) निर्देशक के.आसिफ़ ने मुझे महबूब स्टूडियो में बुलाया. उन्होंने गाने का वीडियो दिखाया. उस वीडियो को देख कर मैंने बार-बार गाया. ओवरलैप करने के लिए वहीं खड़े होकर गाया. उसके बाद वो मिक्स हुआ."
गाने में इको इफ़ेक्ट लाने के लिए ये तरीका आजमाया गया.
शीश महल बना दो साल में
'मुगल-ए-आज़म' फ़िल्म के गाने लिखे थे शकील बदायूनी ने और म्यूज़िक नौशाद ने दिया था. फ़िल्म इतिहास के जानकारों के मुताबिक़ 150 फीट लंबे और 80 फीट चौड़े इस महल को बनाने में बाकी फ़िल्म के बजट से भी ज़्यादा पैसा लगा.
फ़िल्म के लिए खास बेल्जियम से मंगाए गए कांच का इस्तेमाल किया गया.
दिलचस्प बात ये है कि मुगल-ए-आज़म एक ब्लैक एंड व्हाइट फ़िल्म थी लेकिन इस गीत को टेक्निकलर में फ़िल्माया गया.
फ़िल्म विशेषज्ञों के मुताबिक़ आज के दौर में इस गीत को फ़िल्माया जाता तो क़रीब 2.5 करोड़ रुपए लगते. जब गाना शूट हो गया था तो भी सेट कई महीनों के लिए वहीं रहा ताकि जनता इसे आकर देख सके.

इमेज स्रोत, TWITTER
अपनी आवाज़ से 'प्यार किया तो डरना क्या' गाने को अमर बनाने वाली लता मंगेशकर बीते कुछ सालों से फ़िल्मों के लिए गाने नहीं गा रही हैं.
आने वाले शुक्रवार यानी 28 सितंबर को 89 बरस की होने जा रही लता मंगेशकर ने बीते बरसों में 'वीर ज़ारा', 'रंग दे बसंती', और 'लकी- नो टाइम फॉर लव' जैसी फ़िल्मों में गाने गाए हैं.
लता मंगेशकर को पहचान दिलाने वाले शुरुआती गानों में से एक था 'महल' फ़िल्म का गाना 'आएगा आनेवाला'. उस गाने को भी मधुबाला पर ही फ़िल्माया गया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












