सिंगापुर: फ़िल्म 'काला' का लाइव प्रसारण करने वाला गिरफ़्तार

इमेज स्रोत, Twitter/Dhanush/BBC
तमिल फ़िल्म प्रोड्यूसर एसोसिएशन के अध्यक्ष विशाल ने कहा है कि रजनीकांत की फ़िल्म 'काला' को फ़ेसबुक पर लाइव ब्रॉडकास्ट करने वाले को गिरफ़्तार कर लिया गया है.
फ़िल्म काला गुरुवार को भारत में रिलीज हो रही है, लेकिन इससे पहले ही बुधवार की रात को सिंगापुर में इसका फ़ेसबुक पर लाइव प्रसारण कर दिया गया.
फ़िल्म की लाइव स्ट्रीमिंग आधी ही हुई थी, जिसकी जानकारी मिलने के बाद प्रोडक्शन टीम सकते में आ गई.
बाद में विशाल ने ट्वीट कर लाइव स्ट्रीमिंग करने वाले की गिरफ़्तारी की जानकारी दी.

इमेज स्रोत, Twitter/BBC
रजनीकांत की बेटी सौंदर्या रजनीकांत ने इस शीघ्र कार्रवाई के लिए धन्यवाद कहा है.
राजनीति में आने के बाद रजनीकांत की यह पहली फ़िल्म है, जिसका इंतजार उनके फैन और समर्थक बेसब्री से कर रहे थे.
फ़िल्म के रिलीज़ होने से पहले उनके फैन्स में केक तक काटे हैं. उनके फैन रजनीकांत की तरह ही काली शर्ट और लुंगी पहन रहे हैं.
फ़िल्म की रिलीज़ को लेकर कई आईटी कंपनियों ने छुट्टियों की घोषणा की है.

इमेज स्रोत, Getty Images
फ़िल्म का विरोध
लेकिन कावेरी जल बंटवारे पर बयान देने के बाद रजनीकांत की फ़िल्म के कर्नाटक में रिलीज़ किए जाने का विरोध हो रहा है.
बुधवार को चेन्नई में पत्रकारों से बात करते हुए रजनीकांत ने कन्नड़ भाषा में ये अपील की, "मैं अपने सभी कन्नड़ भाइयों से फ़िल्म 'काला' की रिलीज़ को अनुमति देने का अनुरोध करता हूं."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












