सोशल: मिलिंद सोमन की शादी पर क्यों बरपा हंगामा

इमेज स्रोत, Supriya Sogle
जब मियां-बीवी राज़ी तो क्या करेगा काज़ी...
और कहावत को चरितार्थ करते हुए एक-दूसरे के हुए मिलिंद सोमण और अंकिता कोंवर. रविवार को पूरे मराठी रीति-रिवाज से मुंबई के अलीबाग़ में संपन्न हुए मिलिंद-अंकिता के विवाह समारोह में घरवालों के अलावा कुछ ख़ास मेहमान ही आमंत्रित थे.

इमेज स्रोत, Supriya sogle
इससे पहले शादी की दूसरी रस्मों की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर आ ही चुकी थीं. उम्र के फ़ासले की वजह से दोनों को कई बार आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा था.

इमेज स्रोत, Twitter
सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया था.

इमेज स्रोत, Twitter
एक ओर जहां मिलिंद 52 साल के हैं वहीं अंकिता उनसे काफ़ी छोटी हैं. हालांकि न तो मिलिंद ने कभी इन आलोचनाओं को गंभीरता से लिया और न ही अंकिता ने. दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को छुपाने की भी कोशिश नहीं की.

इमेज स्रोत, Instagram
अंकिता ने कुछ वक़्त पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा भी था कि 'मैं ये नहीं जानना चाहती हूं कि आपके बिना रहना कैसा होता है, मैं आपके बिना इस दुनिया को ही नहीं जानना चाहती.'
अंकिता एयर एशिया में केबिन क्रू एक्ज़ीक्यूटिव रह चुकी हैं. मूल रूप से गुवाहाटी की अंकिता फिलहाल दिल्ली में रहती हैं. उनकी प्रोफ़ाइल से पता चलता है कि उन्हें गाने और घूमने का काफ़ी शौक है.

इमेज स्रोत, Supriya
वहीं मिलिंद ग्लैमर वर्ल्ड के साथ-साथ फ़िटनेस की दुनिया में भी अच्छी दख़ल रखते हैं. 90 के दशक में अलीशा चेनॉय के वीडियो एलबम 'मेड इन इंडिया' से धूम मचाने वाले मिलिंद 52 की उम्र में भी काफ़ी पापुलर हैं.
मिलिंद की यह दूसरी शादी है. इससे पहले उनकी शादी फ्रेंच मॉडल मायलिन जम्पानोई से हुई थी. जिससे उनका तलाक़ हो चुका है.












