सलमान ख़ान जेल में रहे तो बॉलीवुड के कितने करोड़ डूब जाएंगे?

इमेज स्रोत, Getty Images
- Author, मधु पाल
- पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी के लिए
जोधपुर कोर्ट ने काला हिरण मामले में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान ख़ान को दोषी करार देते हुए पांच साल की सज़ा सुनाई है. सलमान को अगर जेल जाते हैं तो बॉलीवुड को करोड़ों का नुकसान हो सकता है.
1999 में आई फ़िल्म "हम साथ साथ हैं" की शूटिंग के दौरान काले हिरण मारने के आरोप में सलमान को दोषी क़रार दिया गया है.
सुपरस्टार सलमान ख़ान पर बॉलीवुड का करीब 400 करोड़ का दांव लगा हुआ है. अगर सलमान ख़ान को 5 साल की जेल होती है तो बॉलीवुड को उनकी वजह से यह नुकसान झेलना पड़ सकता है.

इमेज स्रोत, AFP
150 करोड़ की फ़िल्म रेस-3
फिलहाल सलमान ख़ान की फ़िल्म 'रेस 3' की शूटिंग चल रही है. सलमान ख़ान के लीड रोल वाले इस फ़िल्म का बजट 150 करोड़ रुपये है. इस फ़िल्म की शूटिंग पूरी नहीं हुई है. सलमान ख़ान को सज़ा होने पर यह प्रोजेक्ट बीच में ही रुक सकता है जिससे प्रोड्यूसर्स की अच्छी खासी रकम फंस सकती है.

इमेज स्रोत, Getty Images
दबंग-3 का बजट 100 करोड़
'दबंग' सिरीज़ का तीसरा पार्ट 'दबंग 3' की शूटिंग भी जल्द ही शुरू होने वाली है. इस फ़िल्म की दोनों सिरीज में सलमान ख़ान और सोनाक्षी सिन्हा नज़र आए थे और तीसरे पार्ट में भी सलमान ख़ान नजर आएंगे. इस फ़िल्म का बजट करीब 100 करोड़ है.

इमेज स्रोत, Getty Images
कई फ़िल्मों का हो चुका है प्री-प्रोडक्शन
फ़िल्म ट्रेड समीक्षक अमोद मेहरा का कहना है कि 'रेस 3' के अलावा उनकी बाकी फ़िल्में जैसे "दबंग 3", "किक 2" और "भारत" में से किसी भी फ़िल्म की शूटिंग शुरू नहीं हुई है.
हालांकि फ़िल्म शुरू होने से पहले प्री-प्रोडक्शन का जो काम होता है वो शुरू हो गया है, जिसमें कम से कम 100 करोड़ रुपये लग चुके हैं.

टीवी शो पर भी दांव
सलमान ख़ान की न केवल फ़िल्में बल्कि उनके टेलीविज़न रियलिटी शो पर भी दांव लगा है.
वो 10 साल बाद फिर से 'दस का दम' लेकर वापस आ रहे हैं. इस गेम शो का प्रोमो सामने आ चुका है. यह शो जल्द ही शुरू होने वाला है. इसमें सलमान ख़ान बतौर होस्ट नज़र आने वाले हैं.
अमोद मेहरा कहते हैं, "दस का दम-2" शो के लिए चैनल बहुत ख़र्चा पहले ही कर चुकी है, इसके चलते इंडस्ट्री को तो नुकसान होगा ही लेकिन सलमान ख़ान के करियर को भी भारी नुकसान हो सकता है."
इसके अलावा सलमान ख़ान टीवी शो बिग बॉस में होस्ट की भूमिका भी निभाते रहे हैं. हालांकि अब तक सीज़न-12 के लिए प्री-प्रोडक्शन की घोषणा नहीं हुई है.
सलमान ख़ान उन सुपरस्टार में से एक हैं जिनपर फ़िल्म इंडस्ट्री काफी हदतक निर्भर है. अगर जेल जाना जाना पड़ा तो उन पर लगे पैसों की वजह से खामियाज़ा पूरी हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री को भुगतना पड़ना तय है.












