सोशल- सलमान ख़ान केस: 'हिरण ने टाइगर का शिकार कर लिया'

इमेज स्रोत, AFP
काले हिरण शिकार केस में एक्टर सलमान ख़ान को जोधपुर कोर्ट ने दोषी क़रार दिया है.
कोर्ट ने सलमान को पांच साल की सज़ा सुनाई और दस हज़ार रुपये जुर्माना लगाया है. वहीं इसी मामले में तब्बू, सैफ़ अली ख़ान, सोनाली बेंद्रे और नीलम को बरी कर दिया गया है.
काले हिरण का ये केस क़रीब 20 साल पुराना है, जब 1998 में जोधपुर के ग्रामीण क्षेत्र में दो काले हिरणों का शिकार करने के आरोप में मुक़दमा दर्ज किया गया था.
ये मुक़दमा भारत के वन्यजीव क़ानून के तहत दर्ज किया गया है, जिसके तहत दोषी सिद्ध होने पर छह साल तक की सज़ा का प्रावधान है.
फ़ैसले से पहले सलमान ख़ान के वकील हस्तीमल सारस्वत ने कोर्ट में कहा था कि सलमान को झूठे मुक़दमे में फंसाया गया.

इमेज स्रोत, AFP
सलमान को सज़ा, सोशल पर चर्चा
राहुल राज ने ट्विटर पर लिखा- अगर भारतीय अदालतें फ़ैसला सुनाने में 20-30 साल लगाती हैं तो हम एक दिन में समाज बदलने की उम्मीद कैसे कर सकते हैं.
मौसमी ने ट्वीट कर लिखा, ''हिरण ने 'टाइगर' का शिकार कर लिया.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
लखन ने फ़िल्म सुल्तान की सलमान ख़ान की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, जज ने सलमान ख़ान से कहा कि हिरण की लाश कहां है? सलमान ख़ान ने अपना पेट दिखा दिया.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
बहुत से ऐसे लोग भी हैं, जो सलमान ख़ान की फ़िल्मों की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
@AndColorPockeT ने लिखा, ''संजय दत्त को फ़िल्म में बापू दिखे थे. सलमान भाई को जेल में साक्षात बापू दिखेंगे...आसाराम बापू.''
अंकुर लिखते हैं, ''काला हिरण, काली करतूत, अब कालकोठरी और काली रात.'' अंकित रॉय ने लिखा- 5 वर्षीय परियोजना में जेल भेजे गए सलमान भाई.
रियाज़ अहमद लिखते हैं, ''बिना शादी के भाई ससुराल, स्वागत नहीं करोगे?''
@RoflGandhi_ तंज करते हैं, ''पिछले हफ्ते मोदी ने सलमान ख़ान को अपनी किताब भेजी थी. रिजल्ट बहुत अच्छा है.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
धीरज ने लिखा, ''अब सलमान भाई कुंआरे नहीं रहेंगे, जेल के भीतर आसाराम हैं.' जावेद लिखते हैं, ''और इस तरह एक बार फिर ये साबित हो गया कि वाकई इंसान से ज़्यादा जानवार की 'इज़्ज़त' है.''
आशुतोष लिखते हैं- हिरण के शिकार के बाद खुद भगवान राम को परेशानियां झेलनी पड़ी थीं, फिर ये तो सलमान हैं.
ऐश्वर्या गुप्ता लिखती हैं- ''आसाराम सलमान से कहेंगे- स्वैग से करेंगे तुम्हारा स्वागत.''
आशीष प्रदीप लिखते हैं- मुझे आज डर ये है कि कोई रिपोर्टर हिरण की जगह खुद को गोली न मरवा ले.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












