पाकिस्तान छोड़ने और 'रणवीर' कपूर पर बोलीं माहिरा ख़ान

माहिरा खान

पाकिस्तान की जानी-मानी अभिनेत्री माहिरा ख़ान ने बीबीसी को दिए अपने एक विशेष इंटरव्यू में उनसे जुड़े विवादों पर बेबाकी से अपना पक्ष रखा है.

कुछ समय पहले माहिरा ख़ान और बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं, जिनमें वह रणवीर कपूर के साथ सिगरेट पीते दिख रही थीं.

छोड़िए Instagram पोस्ट, 1
Instagram सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Instagram से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Instagram cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट Instagram समाप्त, 1

'रवीर के साथ सिगरेट वाली तस्वीर'

बीबीसी के कार्यक्रम हार्डटॉक में बात करते हुए माहिरा ख़ान ने कहा है कि वो पहला मौक़ा था जब उन्हें अपने पूरे करियर में किसी विवाद का का सामना करना पड़ा.

"ये बहुत अजीब था क्योंकि इसके कई पहलू थे. एक तो आप बुरी तरह आहत होते हैं. क्योंकि आप अपने निजी अंदाज़ में छुट्टियां मना रहे हों और कोई आपकी तस्वीर खींच ले.''

"दूसरा पहलू ये था कि उस समय हो हल्ला मचा हुआ था. एक तरफ़ मैं वो हस्ती थी जिसे पाकिस्तान में बेहद प्यार किया जाता है और दूसरी ओर उन्हें मेरा कुछ करते हुए देखना पसंद नहीं आया. मुझे इसका अहसास नहीं था. उस समय सच में ये बेहद परेशान करने वाला था. ये काफ़ी दिन चलता रहा. राष्ट्रीय बहस का मुद्दा बन गया था. सभी टीवी चैनलों पर ये मुद्दा छाया हुआ था."

माहिरा खान

इमेज स्रोत, Twitter

क्या कभी पाकिस्तान छोड़ेंगी माहिरा?

माहिरा ख़ान ने बीते साल नवंबर के महीने में अपनी फ़िल्म 'वरना' से जुड़ा डिस्क्लेमर ट्वीट किया था.

इस ट्वीट में उन्होंने कहा था, "इस फ़िल्म में सब कुछ काल्पनिक है. ये काल्पनिक इसलिए है क्योंकि सच्चाई बताने या दिखाने के हिसाब से बेहद कड़वी है. इस फ़िल्म में दिखाई गई घटनाएं हमारे जैसे देशों में हो रही घटनाओं की तुलना में मज़ाक जैसी हैं."

माहिरा खान

इसके बाद सोशल मीडिया पर माहिरा ख़ान को काफ़ी ट्रोल भी किया गया था.

ट्विटर पर एक ट्रोल ने उनसे यहां तक कहा कि अगर उन्हें पाकिस्तान से इतनी दिक़्क़च है तो भारत चली जाएं.

छोड़िए Instagram पोस्ट, 2
Instagram सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Instagram से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Instagram cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट Instagram समाप्त, 2

माहिरा ने पाकिस्तान छोड़ने के मुद्दे पर कहा, "मैंने कभी छोड़ने के बारे में नहीं सोचा. मैं नहीं छोड़ सकती. ये मेरा घर है. मेरा देश है. मुझे नहीं लगता है कि मैं कोई वो कहानी बेहतर नहीं सुना सकती जो पाकिस्तान या मेरे देशवासियों के बारे में न हो. कौन ये कहानियां सुनाएगा? मैं 'वरना' फ़िल्म जैसी कहानियां सुनाना चाहती हूं और आधुनिक पीढ़ी की हुमन जहां जैसी कहानियां सुनाना चाहती हूं."

माहिरा ख़ान अपनी फ़िल्म वरना में सारा नाम की महिला का किरदार निभा रही हैं जिसमें वह एक रेप पीड़िता के किरदार में हैं. पाकिस्तान में इस फ़िल्म की रिलीज़ को लेकर काफ़ी विवाद हुआ था.

छोड़िए Instagram पोस्ट, 3
Instagram सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Instagram से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Instagram cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट Instagram समाप्त, 3

बॉलीवुड कभी सपना नहीं था

माहिरा ख़ान ने बॉलीवुड में अपने करियर पर कहा, "बॉलीवुड कभी भी उनका सपना नहीं था. मैं वहां कुछ और फ़िल्में कर सकती थीं, लेकिन रईस के तुरंत बाद मैंने वरना की शूटिंग शुरू कर दी. मेरा फोकस हमेशा पाकिस्तान था."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)