इरफ़ान ख़ान को हुई 'दुर्लभ बीमारी'

इमेज स्रोत, PUNIT PARANJPE/AFP/Getty Images
तेरह साल पहले इरफ़ान ख़ान की एक फ़िल्म आई थी 'रोग'....
तेरह साल बाद एक्टर इरफ़ान को कोई ऐसा 'रोग' लग गया है कि उन्हें दुआओं की ज़रूरत आ पड़ी है.
सोमवार को इरफ़ान ने ट्विटर पर अपनी 'दुर्लभ बीमारी' के बारे में बताया. उन्होंने फ़ैंस से अपील भी की है कि लोग उनकी सेहत के बारे में अटकलें न लगाएं.
उन्होंने ये भी कहा है कि 'जांच रिपोर्ट आने के बाद वे इसकी अधिक जानकारी ज़रूर साझा करेंगे.'
51 साल के ख़ान ने 100 से अधिक फिल्मों में काम किया है. जिनमें 'पीकू', 'मक़बूल', 'हासिल' और 'पान सिंह तोमर' जैसी सफल भारतीय फिल्में भी शामिल हैं.
इरफान की हॉलीवुड फ़िल्मों में 'लाइफ ऑफ पाई', 'स्लमडॉग मिलिनेयर' और 'द अमेज़िंग स्पाइडर मैन' का नाम लिया जाता है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
ख़ान को भारत के अंतरराष्ट्रीय अभिनेता के रूप में भी जाना जाता है.
2013 में पान सिंह तोमर में मुख्य किरदार के लिए उन्हें नेशनल फ़िल्म अवॉर्ड्स भी मिला था.
ये फ़िल्म एथलीट से डाकू बने पान सिंह तोमर के जीवन पर आधारित थी.
2013 में उन्हें कान फ़िल्म महोत्सव में 'लंचबॉक्स' के लिए व्यूवर्स च्वाइस अवॉर्ड भी मिल चुका है.
उसी साल लंदन फ़िल्म फेस्टिवल में कॉम्पीटिशन के लिए ये एकमात्र भारतीय फ़िल्म थी जिसका चुनाव हुआ था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















