इरफ़ान खान को बॉलीवुड में हीरोइन क्यों नहीं मिलती?

इरफ़ान ख़ान

इमेज स्रोत, Getty Images

    • Author, सुप्रिया सोगले
    • पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी के लिए

'हिंदी मीडियम', 'मक़बूल', 'पीकू' और 'मदारी' जैसी अलग फ़िल्मों का हिस्सा बनने वाले इरफ़ान ख़ान ने माना की उनकी फ़िल्मों में अभिनेत्रियों के चयन में काफ़ी दिक्कतें आती हैं इसलिए इरफ़ान को उनकी फ़िल्मों में अभिनेत्रियां पाकिस्तान और ईरान से बुलानी पड़ती हैं.

बीबीसी से रूबरू हुए इरफ़ान खान अपनी फ़िल्मों की हीरोइनों पर कहते हैं, "मेरी फ़िल्मों में जब अभिनेत्री की बात आती है तो मैं बहुत चूज़ी हो जाता हूं क्योंकि जिस तरह की मैं फ़िल्में करता हूं, उसमें सिर्फ ग्लैमरस लड़की से काम नहीं चलेगा."

उन्होंने कहा, "हमारी इंडस्ट्री में अच्छी अभिनेत्रियां कुछ ही हैं पर हर बार वो मेरी फ़िल्मों के लिए उपलब्ध हों ज़रूरी नहीं. मेरे लिए सबसे बड़ी चुनौती होती है कि मैं हीरोइन कहा से लाऊं और इसलिए नई हीरोइन खोजनी पड़ती है. कभी पाकिस्तान से तो कभी ईरान से तो कभी दक्षिण भारत से बुलानी पड़ती है."

इरफ़ान ख़ान

इमेज स्रोत, Getty Images

शेर, बाघ पालना चाहता हूं

संजीदगी भरे किरदार निभाने वाले इरफ़ान ख़ान अक्सर विभिन्न मुद्दों पर अपनी सोच सब के सामने रखते आए हैं. कई महिला निर्देशकों के साथ काम कर चुके इरफ़ान का मानना है की महिलाओं के सामने वो अपने आप को पिछड़ा हुआ महसूस करते हैं.

उनके मुताबिक महिलाओं की ख़ासियत है कि वे एक समय में कई काम निपुणता से कर सकती हैं. इस ख़ासियत से स्पर्धा मर्दों को सोचनी भी नहीं चाहिए क्योंकि यह उनकी औकात से बाहर है. बहुमुखी प्रतिभा के अभिनेता इरफ़ान ख़ान की दिली ख़्वाहिश है कि वह जंगली जानवर पालें जैसे शेर, बाघ, तेंदुआ और हाथी.

पर भारत में इसकी इज़ाज़त नहीं हैं इसलिए वो ऐसा नहीं कर पा रहे हैं. यह इच्छा वो दूसरे देश में जाकर ज़रूर पूरी करेंगे.

इरफ़ान ख़ान

इमेज स्रोत, Getty Images

योजना बनाकर काम नहीं करता

दीपिका पादुकोण के काम के कायल इरफ़ान खान विशाल भरद्वाज की अगली फ़िल्म 'सपना दीदी' में दीपिका के साथ फिर नज़र आएंगे. उन्होंने साफ़ किया कि वो फ़िल्म में वांटेड डॉन दाऊद इब्राहिम का किरदार नहीं निभा रहे हैं.

अभिनेता से निर्माता बने इरफ़ान खान अपनी आगमी रोमांटिक कॉमेडी फ़िल्म 'क़रीब क़रीब सिंगल' के प्रमोशन में व्यस्त हैं पर वो अपने भविष्य को लेकर कोई योजना नहीं बनाई है. इरफ़ान ख़ान का कहना है कि वो योजना बनाकर काम नहीं कर सकते क्योंकि जब-जब उन्होंने योजना बनाई है वो विफल हुए हैं.

तनुजा चंद्रा द्वारा निर्देशित 'क़रीब क़रीब सिंगल' में इरफ़ान ख़ान के साथ साउथ की अभिनेत्री पार्वती नज़र आएंगी. फ़िल्म 10 नवंबर को रिलीज़ होगी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)