सनी लियोनी बनीं जुड़वां बच्चों की मां

इमेज स्रोत, Twitter/Sunny
पोर्न फ़िल्मों के बाद बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने वाली अभिनेत्री सनी लियोनी एक बार फिर मां बन गई हैं.
पिछले साल सनी ने एक बच्ची को गोद लिया था और इस बार एक फ़ोटो शेयर की है जिसमें उनके पति और इसी बच्ची के अलावा दो नन्हें बच्चे भी दिख रहे हैं.
सोशल मीडिया पर इस तस्वीर के साथ सनी ने लिखा है, ''ये ईश्वर की कृपा है!! 21 जून, 2017 वो दिन था जब पति और मुझे ये अंदाज़ा हो गया था कि कुछ ही वक़्त में हमारे तीन बच्चे होंगे.''

इमेज स्रोत, Twitter
''हमने योजना बनाई और परिवार बढ़ाने की कोशिश की और इतने साल बाद अशर सिंह वेबर, नोहा सिंह वेबर और निशा कौर वेबर के साथ ये परिवार आख़िरकार पूरा हो गया है.''
''हमारे लड़कों का जन्म कुछ दिन पहले हुआ है लेकिन हमारे दिलों और आंखों में ये बीते कई साल से थे. ईश्वर ने हमारे लिए ख़ास योजना बना रखी थी और हमें बड़ा परिवार दिया. हम तीन बेहद ख़ूबसूरत बच्चों के माता-पिता हैं, जिन्हें गर्व हैं. ये सभी के लिए सरप्राइज़ है!''

इमेज स्रोत, Twitter
सनी लियोनी के पति ने भी यही तस्वीर शेयर की और साथ में लिखा, ''नोहा और अशर वेबर को हेलो कहिए. ज़िंदगी का अगला अध्याय. करन, निशा, नोहा, अशर और मैं.''
लेकिन क्या इन बच्चों को सनी ने जन्म दिया, ये सवाल सोशल मीडिया पर पूछा जा रहा था. कुछ ही देर बाद उन्होंने ख़ुद इसका जवाब दिया.
सनी ने लिखा, ''ताकि कोई भ्रम न हो, मैं बताना चाहती हूं कि अशर और नोहा हमारे बायोलॉजिकल बच्चे हैं. हमने कई साल पहले परिवार पूरा करने के लिए सरोगेसी का विकल्प चुना था और अब ये आख़िरकार पूरा हो गया. मैं काफ़ी ख़ुश हूं!''
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












