चिरनिद्रा में लीन श्रीदेवी आख़िरी सफ़र पर.. अलविदा

श्रीदेवी को अलविदा कहने और श्रद्धांजलि देने के लिए बॉलीवुड के कई सितारे और उनके फ़ैंस मुंबई के सेलीब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब में इकट्ठा हुए.

फिलहाल श्रीदेवी के शव को विले पार्ले समाज दाह संस्कार स्थल लेकर जाया जा रहा है.

सड़कों पर श्रीदेवी के समर्थकों की भीड़ है

शनिवार को दुबई में उनका निधन हो गया था. मंगलवार को उनका पार्थिव शरीर मुंबई लाया गया और अंतिम दर्शन के लिए मुंबई के एक क्लब में रखा गया है.

बुधवार शाम श्रीदेवी का अंतिम संस्कार होना है. 54 वर्षीय श्रीदेवी का दुबई के एक होटल के एक कमरे के बाथटब में शव पाया था.

दुबई पुलिस की रिपोर्ट में कहा गया कि श्रीदेवी की मौत होश खो देने के बाद दुर्घटनावश डूबने से हुई.

श्रीदेवी का नाम बॉलीवुड की उन चंद अभिनेत्रियों में लिया जाता है जो बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी की गारंटी के तौर पर देखा जाता था.

इसे त्रासदी ही कहा जाएगा कि आज से ठीक 21 साल पहले 28 फरवरी के दिन ही श्रीदेवी की 'जुदाई' रिलीज़ हुई थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक औरट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)