केसरी के इस लुक में पहचान नहीं पाएंगे अक्षय कुमार को

इमेज स्रोत, twitter.com/akshaykumar
अक्षय कुमार ने आज ट्विटर पर अपनी आने वाली फ़िल्म 'केसरी' का पोस्टर लॉन्च किया.
यह फ़िल्म 'सारागढ़ी की लड़ाई' पर आधारित है. फिल्म का पोस्टर रिलीज़ करते हुए अक्षय ने लिखा कि ''इस पोस्टर को शेयर करते हुए मुझे गर्व का अनुभव हो रहा है. साल 2018 की शुरुआत केसरी के साथ. मेरी अब तक की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म. मुझे आप सभी की शुभकामनाओं की हमेशा ज़रूरत रहेगी.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
फिल्म के पोस्टर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए फिल्म निर्माता करण जौहर ने ट्वीट किया और अक्षय को शुभकामना दी.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
करण ने ट्वीट किया, ''केसरी को लेकर बहुत उत्साहित हूं....बहादुरी की अब तक की सबसे महान गाथा...हम आज से अपनी यात्रा शुरू कर रहे हैं. इस सफ़र में हमें आपकी दुआओं की ज़रूरत होगी.''
ये फ़िल्म सारागढ़ी की मशहूर जंग पर आधारित है.
सारागढ़ी की ये लड़ाई 19वीं सदी में 21 सिख सैनिकों (जो ब्रिटिश सेना में थे) और 10 हज़ार अफ़गानी कबालियों के बीच लड़ी गई थी. इसे सिखों द्वारा लड़े गए अब तक के सबसे महान युद्ध के तौर पर जाना जाता है.

इमेज स्रोत, AKSHAY KUMAR TWITTER
एक ओर जहां इस पोस्टर के साथ 'केसरी' की शुरुआत हो गई है वहीं अक्षय कुमार की एक अन्य फ़िल्म 'पैडमैन' 26 जनवरी को रिलीज़ होने वाली है. यह फ़िल्म एक बायोपिक है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












