तुर्की के राष्ट्रपति अर्दोआन से क्यों मिले आमिर ख़ान?

आमिर ख़ान और अर्दोआन

इमेज स्रोत, Twitter/Turkish Presidency

बॉलीवुड स्टार आमिर ख़ान ने तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैयप अर्दोआन से मुलाकात की है. तुर्की के राष्ट्रपति कार्यालय ने इस मुलाकात की एक तस्वीर जारी की है.

आमिर ख़ान इन दिनों अपनी मूवी 'सीक्रेट सुपरस्टार' के प्रमोशन के सिलसिले में तुर्की में हैं. वह पिछले हफ़्ते ही इस्तांबुल पहुंचे थे.

शनिवार को तुर्की के राष्ट्रपति कार्यालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल 'तुर्किश प्रेज़िडेंसी' पर एक तस्वीर ट्वीट की गई है, जिसमें आमिर ख़ान और अर्दोआन हाथ मिलाते नज़र आ रहे हैं.

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

यह मुलाकात राजधानी अंकारा में हुई.

ट्वीट में लिखा गया है, "राष्ट्रपति अर्दोआन अभिनेता आमिर ख़ान का राष्ट्रपति परिसर में स्वागत करते हुए."

इस मुलाक़ात को शिष्टाचार भेंट माना जा रहा है. राष्ट्रपति से पहले आमिर ख़ान तुर्की के संस्कृति और पर्यटन मंत्री नुमान कुर्तुलमस से भी मिले थे.

आमिर ख़ान

इमेज स्रोत, Spice PR

आमिर ख़ान की फ़िल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' तुर्की में भी रिलीज़ होने जा रही है.

इस फ़िल्म में आमिर ख़ान एक संगीत सुपरस्टार की भूमिका निभा रहे हैं जो एक नौजवान मुस्लिम लड़की के सपने पूरे करने के लिए प्रेरणा बनते हैं.

फ़िल्म का एक दृश्य

इमेज स्रोत, Spice PR

'दंगल' फ़िल्म से चर्चा में आईं ज़ायरा वसीम इस फ़िल्म में अहम भूमिका निभा रही हैं. ज़ायरा उस लड़की के किरदार में हैं जो बुर्क़ा पहनकर इंटरनेट सिंगिंग सेंसेशन बन जाती हैं.

अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित फ़िल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' 20 अक्तूबर को रिलीज़ होने वाली है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)