कैमरे के सामने रोने में शाहरुख़ ने की मदद

इमेज स्रोत, Getty Images
- Author, सुप्रिया सोगले
- पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी के लिए
शाहरुख़ खान की फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' से करियर शुरू करने वाली अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने कहा है कि फ़िल्म इंडस्ट्री में बॉलीवुड की दिग्गज 'ख़ान तिकड़ी' के साथ लॉन्च होने पर कामयाबी मिले, यह ज़रूरी नहीं है.
बीबीसी से रूबरू हुईं अनुष्का शर्मा ने कहा, 'आलिया भट्ट 'खान फ़िल्मों' के साथ लॉन्च नहीं हुईं पर वो बहुत अच्छा कर रही हैं. बहुत सारी अभिनेत्रियां 'खान फ़िल्मों' से लॉन्च हुईं पर वो अब फ़िल्म से दूर कुछ और कर रही है, जो शायद वो करना चाहती हैं. लॉन्च आपका हो जाएगा पर वहां से आप कहां जाते है, उस पर निर्भर करेगी आपकी सफलता.'
हालांकि अनुष्का ख़ुद शाहरुख़ खान से बहुत प्रभावित हैं और उनके साथ दो सफल फ़िल्मों में काम भी कर चुकी हैं. उनका मानना है कि शाहरुख़ सबसे निस्वार्थ सह-कलाकार हैं. वह शाहरुख़ खान जैसा बनना चाहती हैं जो अपने किरदार नहीं बल्कि फ़िल्म के बारे में सोचते हैं.
'हर कोई नहीं होता मददगार'

इमेज स्रोत, Aman Dhillon
उन्होंने कहा, 'अभिनेता स्वाभाविक तौर पर मतलबी होते हैं. ये उद्योग ही ऐसा है जहां आपको अपने किरदार के बारे में सोचना पड़ता है. शूटिंग के दौरान जब किसी कलाकार का कैमरे के सामने सीन होता है तो कई बार उसका सह कलाकार इतनी उत्सुकता नहीं दिखाता. पर शाहरुख़ वही उत्सुकता लाते हैं चाहे वो कैमरे के सामने हों या ना हों. वो साथी कलाकार की मदद करते हैं.'
अपनी पहली फ़िल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' की घटना साझा करते हुए अनुष्का ने बताया कि जब एक सीन के दौरान उन्हें कैमरे के सामने रोना था और वो रो ही नहीं पा रही थी. तब शाहरुख़ ने अपनी आंखों में ग्लिसरीन डाली ताकि उनकी नम आंखें देखकर अनुष्का रो सकें.
अनुष्का मानती हैं कि ज़्यादातर सह-कलाकार मददगार नहीं होते. पर उन्होंने तय किया है कि वो जब किसी नए कलाकार के साथ काम करती हैं तो उनका व्यवहार शाहरुख़ खान की तरह होता है.
हमेशा से ही निर्देशक इम्तियाज़ अली के साथ काम करने की इच्छा रखने वाली अनुष्का शर्मा ने बताया कि इम्तियाज़ की फ़िल्म 'जब वी मेट' देखकर उनके मन में अभिनेत्री बनने की इच्छा जगी थी और आज उन्हें इम्तियाज़ अली के साथ काम करने का मौका मिला है.
इम्तियाज़ अली की आगामी फ़िल्म 'जब हैरी मेट सेजल' में अनुष्का शर्मा शाहरुख़ खान के साथ रोमांस करती नज़र आएंगी. फ़िल्म 4 अगस्त को रिलीज़ होगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












