नाक-कान छिदवाए आमिर का नया अवतार

आमिर खान

इमेज स्रोत, Spice PR

अक्सर अपने किरदार में पूरी तरह से ढल जाने के लिए मशहूर आमिर खान ने अपनी आगामी फ़िल्म के लिए कई दर्दनाक प्रयोग किए है.

'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' में अपनी भूमिका के लिए उन्होंने नाक और कान तक छिदवा लिए हैं.

आमिर अब पूरी तरह से अलग अवतार में नज़र आएंगे. 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' में आमिर को नाक और दाहिना कान को छिदवाने की पेशकश की गई थी.

'दंगल' के लिए असाधारण शारीरिक परिवर्तन अपना चुके आमिर ने अब नई भूमिका के लिए अनूठा उपाय चुना है.

आमिर खान

इमेज स्रोत, Spice PR

'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' में अपने चरित्र के साथ न्याय करने में आमिर ने कोई कसर नहीं छोड़ी है.

कान और नाक छिदवाए हुए आमिर को लगभग एक महीने का समय बीत गया है, लेकिन अभी भी उनका दर्द नहीं गया है.

आमिर खान

इमेज स्रोत, Spice pr

आमिर के नाक छिदवाने ने आगे उनके लुक में और भी नई चीज़ों के होने की संभावनाएँ पैदा कर दी हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)