'बहुत बड़े हैं सलमान, उन्हें ग़लती की इज़ाज़त नहीं'

इमेज स्रोत, BeingSalmanKhan
- Author, सुप्रिया सोगले
- पदनाम, बीबीसी डॉट कॉम के लिए
बॉलीवुड अभिनेता सलमान ख़ान निर्माता-निर्देशक और अभिनेता भाई सोहेल ख़ान का मानना है कि सलमान ख़ान आम लोगों की तरह ग़लतियां नहीं कर सकते हैं.
बीबीसी से बात करते हुए सोहेल ख़ान ने कहा कि सलमान ख़ान का व्यक्तित्व इतना बड़ा हो गया है कि उन्हें आम लोगों जैसे ग़लतियां करने की इजाज़त ही नहीं है.
सलमान ख़ान का तीन दशक लंबा फ़िल्मी करियर विवादों में घिरा रहा है और वो जेल तक जा चुके हैं.
उनके छोटे भाई सोहेल खान ने बीबीसी से बातचीत में कहा कि वो मुश्किल वक़्त में हर तरह से अपने बड़े भाई का साथ देते हैं.
सोहेल कहते है, "भाई समझदार है. हम बतौर परिवार उनका समर्थन करते है."
सोहेल कहते हैं, "अफ़सोस की बात है की कुछ लोगों का वयक्तित्व इतना बड़ा हो जाता है की वो आम लोगों जैसी गलतियां नहीं कर सकते. अगर वो करते है तो उसे उदहारण बना दिया जाता है और वहीं से दिक्कतें शुरू होती है. हमारे भी माता-पिता, भाई-बहन और दोस्त हैं हमें भी बुरा लगता है."
सोहेल का कहना है की उनके परिवार को कई पाबंदियों का सामना करना पड़ता है. वो कहते हैं कि, "हमें आम लोगों की तरह गुस्सा होने का भी हक़ नहीं है. हम कही मज़े करने भी नहीं जा सकते क्योंकि अगले दिन अख़बार में छप जाने का डर होता है."

इमेज स्रोत, BeingSalmanKhan
सोहेल मानते हैं कि सार्वजनिक जीवन की पाबंदियों की वजह से परिवार के सदस्य आपस में बेहद नज़दीक आ गए हैं और परिवार ही उनकी पूरी दुनिया बन गया है..
वो कहते हैं, "यदि ख़ान परिवार बाहरी लोगों से बात करेगा तो चीज़ों को ग़लत समझे जाने की गुज़ाइश हो सकती है."
सोहेल और सलमान ख़ान जल्द आ रही फ़िल्म ट्यूबलाइट में साथ दिख रहे हैं. सोहेल भारतीय सेना के जवान बने हैं जो युद्ध में अग़वा हो जाता है. सलमान उन्हें छुड़ाने की कोशिश करने वाले भाई की भूमिका में हैं.
सोहेल कहते हैं कि सैनिक की भूमिका की शूटिंग के दौरान उन्होंने जाना कि सैनिक होना कितना कठिन है.
वो कहते हैं, "हर सैनिक सम्मान और सैल्यूट का हक़दार है."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












