शाहरुख़, सलमान और अक्षय फ़ोर्ब्स के सबसे अमीर सेलेब्रिटीज़ की लिस्ट में

शाहरुख़ ख़ान

इमेज स्रोत, Getty Images

फ़ोर्ब्स मैग्ज़ीन के मुताबिक़ शाहरुख़ ख़ान पिछले साल भारत के सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले सेलेब्रिटी हैं.

मैग्ज़ीन ने दुनिया भर के सौ सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले सेलेब्रिटीज़ की लिस्ट बनाई है जिसमें भारत से शाहरुख़ ख़ान, सलमान ख़ान और अक्षय कुमार शामिल हैं.

शाहरुख़ ख़ान की साल 2016 में कुल 38 मिलियन डॉलर यानी 244 करोड़ रुपए रही. वो इस सूची में 65वें नंबर पर रहे.

आलिया भट्ट, सलमान ख़ान, कटरीना कैफ़

इमेज स्रोत, AFP

सलमान ख़ान 37 मिलियन डॉलर यानी 238 करोड़ रुपए के साथ 71वें नंबर पर रहे.

जबकि अक्षय कुमार ने साल 2016 में 35.5 मिलियन डॉलर यानी 228 करोड़ रुपए की कमाई की और इस सूची में वो 80वें नंबर पर रहे.

पिछले साल टॉप 100 में अमिताभ बच्चन भी शामिल थे लेकिन इस बार वो सूची में जगह नहीं बना सके.

दुनिया भर में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले सेलेब्रिटी मशहूर रैपर और संगीतकार शॉन कॉम्ज़ हैं. 47 साल के कॉम्ज़ ने 2016 में कुल 130 मिलियन डॉलर यानी 836 करोड़ रुपए की कमाई की.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)