इस लड़की ने तोड़ा मोदी, सलमान खान का रिकॉर्ड

मोदी सलमान

इमेज स्रोत, AFP

ट्विटर पर एक लड़की का ट्वीट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सलमान खान के रिकॉर्ड को तोड़ चुका है. भारत में शायद इस लड़की से आगे अब बस शाहरुख खान ही हैं.

ट्वीटर पर @candinam हैंडल से नम्रता ने ट्वीट किया, ''अपने एक्स से 10 साल बाद बात की. उसने पूछा, मिस या मिसेज? मैंने जवाब दिया- डॉक्टर.''

ट्वीटर

इमेज स्रोत, Twitter

आपको इस ट्वीट में भले ही कुछ खास नज़र न आए. लेकिन ये ट्वीट 40 घंटे में करीब 96 हजार बार री-ट्वीट किया जा चुका है. सबसे दिलचस्प है कि ये ट्वीट नम्रता दत्ता ने @thescribstories से कॉपी पेस्ट किया था.

शुरु में तो वो इसे अपना बता रही थीं लेकिन बाद में ये कबूला कि ये लाइन उन्होंने कहीं से कॉपी की थी.

ट्वीटर

इमेज स्रोत, Twitter

ट्विटर

इमेज स्रोत, Twitter

इससे पहले भारत में कोई ट्वीट जो सबसे ज्यादा बार री-ट्वीट हुआ था, वो शाहरुख खान का ट्वीट था. शाहरुख की सिंगर ज़ायन मलिक के साथ सेल्फी को करीब 1 लाख 51 हजार बार री-ट्वीट किया गया था.

ट्विटर

इमेज स्रोत, Twitter

2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनावों में जीतने के बाद अच्छे दिनों के आने को लेकर जो ट्वीट किया था, वो 90 हजार बार री-ट्वीट हुआ था.

मोदी

इमेज स्रोत, Twitter

वहीं सलमान खान के एक ट्वीट को करीब 45 हजार री-ट्वीट किया गया था.

ट्विटर

इमेज स्रोत, Twitter

ये भारत के ट्विटर का हाल है. अगर दूसरे देशों की ट्विटर की बात करें तो अमरीका की टीवी हस्ती एलेन डेजेनरस की 2014 ऑस्कर्स में ट्वीट की हुई सेल्फी को करीब 32 लाख 87 हजार बार री-ट्वीट किया जा चुका है.

ट्विटर

इमेज स्रोत, Twitter

कुछ वक्त पहले तत्कालीन अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का 11 जनवरी को किया ट्वीट भी करीब 9 लाख बार री-ट्वीट किया गया.

ट्विटर

इमेज स्रोत, Twitter

हालांकि बीते साल कई और ऐसे सेलेब्रिटी रहे, जिनके ट्वीट को लाखों बार री-ट्वीट किया गया.

बहरहाल, नम्रता के किए ट्वीट के बहाने लोगों को अपनी क्रिएटिविटी दिखाने का मौका मिल गया. कई ट्विटर यूजर्स ने Spoke to my ex after 10 years यानी 'अपने एक्स से 10 साल बाद बात की' लाइन के साथ कुछ नए ट्वीट किए.

पैरोडी हैंडल नेताजी ने ट्वीट किया, ''अपने एक्स से 40 साल बाद बात की. उसने पूछा- मिस या मिसेज. मैंने कहा, जेएनयू स्टूडेंट.''

ट्विटर

इमेज स्रोत, Twitter

चिराग ने ट्वीट किया, ''अपने एक्स से 9 साल बाद बात की. उसने कहा- सेटमैक्स देखो. मैंने वजह पूछी तो वो बोली, सूर्यवंशम अब तक आ रही है.''

डिके ने ट्वीट किया, ''अपनी एक्स से 10 साल बाद बात की. वो बोली, मैं तुम्हारी गर्लफ्रेंड ही कब थी.''

ट्विटर

इमेज स्रोत, Twitter

@UnfairAndLowly ने लिखा, ''मैं अपनी एक्स से 10 साल बाद हुई बात ट्विटर पर नहीं लिख सकता. मेरी पत्नी मुझे ट्विटर पर फॉलो करती है.''

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)