कटरीना का क़र्ज़ उतारना चाहते हैं रणबीर कपूर

इमेज स्रोत, Spice PR
- Author, सुप्रिया सोगले
- पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
एक्टर रणबीर कपूर ने कहा है कि पापा ऋषि कपूर की तरह उन्हें शराब पीने की आदत नहीं है और ये आदत उनमें आएगी भी नहीं.
अपनी अगली फ़िल्म 'जग्गा जासूस' के म्यूज़िक लॉन्च पर जब रणबीर से पूछा गया कि पापा ऋषि कपूर की कौन सी आदत उन्होंने अपनाई है तो रणबीर ने जवाब में तुरंत कहा, 'शराब पीना तो बिलकुल नहीं.'

इमेज स्रोत, Spice PR
रणबीर ने कहा, "उनसे मैंने पारिवारिक मान्यता सीखी है. हमें कभी भी नहीं भूलना चाहिए की मां-पिता ने हमारे लिए क्या किया है. मैं 34 का हूं और जल्द ही 35 का हो जाऊंगा. अब मैं अपने माता-पिता के लिए ज़िम्मेदार हूं और मुझे उनकी देखभाल करनी है."
वहीं दादा राजकपूर को भी रणबीर रोज़ याद करते हैं.
रणबीर का कहना है कि दादा राजकपूर की दिखाई हुई राह पर चल कर ही वो एक्टर बने हैं. वो बेहद गर्व और ज़िम्मेदारी महसूस करते हैं कि उनका ताल्लुक कपूर खानदान से है.
रणबीर का कहना है कि 'उन्हें इस बात की ख़ुशी है कि उनके दादा स्वर्ग से उन्हें देखकर खुश हो रहे होंगे कि जो नाम और शोहरत उन्होंने कमाई है, उसे रणबीर बर्बाद नहीं कर रहा है.'

इमेज स्रोत, Spice PR
रणबीर फ़िल्म 'जग्गा जासूस' के निर्माता भी हैं. इस फ़िल्म में उनकी पूर्व प्रेमिका कटरीना कैफ़ भी अहम भूमिका में नज़र आएंगी.
रणबीर के साथ निजी रिश्तों की वज़ह से सुर्ख़ियों में रहीं कटरीना कैफ़ से जब उनके पूर्व प्रेमी रणबीर के साथ इस फ़िल्म में काम करने के अनुभव के बारे में पूछा गया, तो रणबीर ने कहा, "मुझे कटरीना ने दो हिट फ़िल्में दी हैं, 'राजनीति' और 'अजब प्रेम की गज़ब कहानी.' कटरीना इसका अक्सर ज़िक्र किया करती थीं, तो इस फ़िल्म के ज़रिए मैं ये क़र्ज़ चुकाना चाहता हूं."

इमेज स्रोत, Spice PR
कटरीना कैफ़ को रणबीर हिट फ़िल्मों की मशीन मानते हैं.
उनका मानना है कि जिस फ़िल्म में कटरीना होती हैं, वो फ़िल्म ज़रूर हिट हो जाती है.
उनके मुताबिक़, कटरीना जैसी बड़ी स्टार फ़िल्म इंडस्ट्री में कोई नहीं है.
उनका कहना है कि कटरीना ने हैरान करने वाली सफलता हासिल की है और आने वाले 10 साल में उन्हें उम्मीद है कि कटरीना दोगुनी सफ़लता हासिल करेंगी.
अनुराग बसु के निर्देशन में बनी फ़िल्म 'जग्गा जासूस' 14 जुलाई को रिलीज़ होगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












