पिता के साथ मेरे औपचारिक रिश्ते हैं: रणबीर

रणबीर कपूर

इमेज स्रोत, Hoture images

अभिनेता रणबीर कपूर ने अपने पिता और मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर के साथ अपने रिश्ते को 'औपचारिक' बताया है.

उनका कहना है कि पिता-पुत्र का रिश्ता 'पूरी तरह से एक सम्मान का रिश्ता' होता है.

उन्होंने माना कि उन्होंने हमेशा अपने पिता ऋषि कपूर के साथ इस रिश्ते की 'दहलीज़' का पालन किया है.

ऋषि कपूर तिरुपति में अपने दोस्तों के साथ

इमेज स्रोत, Twitter

इमेज कैप्शन, ऋषि कपूर ने तिरुपति मंदिर में अपने दोस्तों सुब्बा राव और जयराम के साथ अपनी किताब की पहली कॉपी भेंट की.

रणबीर कपूर ने ये बातें ऋषि कपूर की आने वाली आत्मकथा 'खुल्लम खुल्ला: ऋषि कपूर अन्सेंसर्ड' की भूमिका में लिखी है.

रणबीर कपूर ने कहा है, "मैं अपनी मां के ज्यादा नज़दीक हूं. मुझे लगता है कि मेरे पिता ने मेरे साथ रिश्ते को एक सांचे में ढाला है जैसा कि वो अपने पिता के साथ थे. और यह सच है कि मैंने कभी भी उनके साथ अपनी सीमा पार नहीं की."

ऋषि कपूर

रणबीर ने भूमिका में लिखा है, "मेरे अंदर कुछ भी खोने का एहसास नहीं है. कभी-कभी मुझे लगता है कि मैं उनके साथ दोस्ताना हो सकता हूं या उनके साथ और ज्यादा वक़्त गुजार सकता हूं."

उन्होंने यहां तक कहा कि वो भविष्य में अपने बच्चों के साथ ऐसा रिश्ता नहीं बनाना चाहेंगे और इसके उलट वो अपने बच्चों के साथ ज्यादा से ज्यादा वक़्त गुजारना चाहेंगे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)