सलमान के हिट होने से पिट गया इनका करियर

ट्यूबलाइट में सलमान ख़ान

इमेज स्रोत, Hypeq PR

    • Author, सुप्रिया सोगले
    • पदनाम, बीबीसी हिंदी के लिए

दोस्त से दुश्मन और दुश्मन से दोस्त बने सलमान ख़ान और शाहरुख़ ख़ान ने 'करण अर्जुन', 'कुछ कुछ होता है', 'हम तुम्हारे हैं सनम' जैसी फ़िल्मों में साथ काम किया है.

फ़िल्म इंडस्ट्री के ये दोनों ख़ान 10 साल के अंतराल के बाद एक बार फिर साथ दिखेंगे सलमान ख़ान की आगामी फ़िल्म 'ट्यूबलाइट' में जिसमें शाहरुख़ ख़ान मेहमान भूमिका में दिखेंगे.

बीबीसी से रूबरू हुए सलमान ख़ान कहते हैं,"फ़िल्म के एक महत्वपूर्ण मोड़ पर शाहरुख़ का किरदार आता है. हमें शाहरुख़ जैसे व्यक्तित्व वाले कलाकार की ज़रूरत थी, और वो उनके (शाहरुख़) आभारी हैं कि उन्होंने ये मेहमान भूमिका की."

सलमान ख़ान और शाहरुख़ खान पिछली बार शाहरुख़ ख़ान की 2007 की फ़िल्म "ओम शांति ओम" में साथ नज़र आए थे.

फ़िल्म में सलमान के छोटे भाई सोहेल ख़ान उनके भाई का किरदार निभा रहे है, जो जंग लड़ने जाता है.

भाइयों का करियर पिटा

ट्यूबलाइट में सलमान ख़ान

इमेज स्रोत, Hypeq PR

सलमान को फ़िल्म इंडस्ट्री में जितनी सलफता मिली उतनी सफलता छोटे भाई सोहेल और अरबाज़ को नहीं मिल सकी.

सलमान दोनों भाइयों की असफलता की ज़िम्मेदारी लेते हैं. सलमान कहते हैं "मैं उनका दुर्भाग्य हूँ. जब अरबाज़ और सोहेल ने फ़िल्मों में काम करना शुरू किया तब तक मैं दूसरे पड़ाव में पहुंच चुका था. लोग सोचते थे उन्हें ऐसा कोई रोल देंगे तो मैं बुरा मान जाऊंगा. अगर वो मेरे भाई नहीं होते तो उनका करियर बेहतर होता. पर बतौर निर्देशक और निर्माता वो अच्छा कर रहे हैं और उन्हें कोई शिकायत नहीं है."

ईद के मौके पर रिलीज़ हो रही ट्यूबलाइट पर अटकलें लगाई जा रही है की क्या ये बाहुबली का रिकॉर्ड तोड़ पायेगी या नहीं?

ट्यूबलाइट में सोहैल ख़ान

इमेज स्रोत, Hypeq PR

इस पर सलमान ख़ान का कहना है कि बाहुबली एक पागलपन है. बाहुबली और दंगल का रिकॉर्ड जल्द नहीं टूटेगा. पर अगर फ़िल्म ने रिकॉर्ड तोड़ दिया तो वो अपने शब्द वापस ले लेंगे.

बॉक्स ऑफ़िस अहम

ट्यूबलाइट में सलमान ख़ान

इमेज स्रोत, Hypeq PR

बॉक्स ऑफिस पर चिंता ज़ाहिर करते हुए सलमान आगे कहते हैं,"कोई माने या ना माने बॉक्स ऑफिस सबसे महत्वपूर्ण है. जब कलेक्शन नहीं होता तो दिल का दौरा पड़ने की स्थिति आ जाती है और आप सोचते हो की फ़िल्म के साथ क्या गलत हो गया. जब दर्शक फ़िल्म को नकारते हैं तो दूसरी फ़िल्म साइन करने के लिए घबराहट हो जाती है."

सलमान ख़ान ये भी मानते है की अगर वक़्त अच्छा होता है तो सब कुछ अच्छा ही होता है, उनकी सभी फ़िल्मों की सफलता का श्रेय वो वक़्त को ही देते हैं.

कबीर ख़ान द्वारा निर्देशित 'ट्यूबलाइट' में सलमान ख़ान, सोहैल ख़ान और चीनी अभिनेत्री ज़ू ज़ू हैं. फ़िल्म 25 जून को रिलीज़ होगी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)