You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
नासा जा रहे हैं सुशांत सिंह राजपूत
- Author, सुप्रिया सोगले
- पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
'काई पो चे' और 'धोनी: एन अनटोल्ड स्टोरी' जैसी ब्लॉकबस्टर फ़िल्मों में अहम भूमिका अदा कर चुके सुशांत सिंह राजपूत की आजकल नींद उड़ी हुई है और दिलचस्प बात यह है कि इसकी वजह कोई लड़की नहीं, बल्कि 'नासा' है.
अपनी अगली फ़िल्म 'चंदा मामा दूर के' में सुशांत सिंह एक अंतरिक्ष यात्री का किरदार निभा रहे हैं और इस किरदार की तैयारी के लिए सुशांत जल्द ही अमरीका के नेशनल एरोनॉटिक एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) जाने वाले हैं.
इस फ़िल्म में सुशांत के साथ नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और आर माधवन भी लीड रोल में दिखेंगे.
बीबीसी से बात करते हुए सुशांत सिंह राजपूत ने बताया कि नासा विज़िट को लेकर वो काफ़ी रोमांचित हैं.
सुशांत ने कहा, "मैं नासा जाने को लेकर बहुत उत्साहित हूं. इसलिए मुझे रात को नींद भी नहीं आती. मैं इंजीनियरिंग का छात्र रह चुका हूं. मुझे गणित और भौतिक विज्ञान का किताबी ज्ञान है और पहली बार उसका प्रैक्टिकल करने का मुझे मौका मिलने वाला है. इस वक़्त मेरी ख़ुशी का अंदाज़ा मुझे ही नहीं है."
फिलहाल, सुशांत अपनी फ़िल्म 'राब्ता' के प्रमोशन में बिज़ी हैं. इस वजह से ही सुशांत का नासा दौरा कुछ समय के लिए रद्द किया गया है.
इसी वजह से नासा पहुंचने का सुशांत को भी इंतज़ार करना होगा.
'मैं आउटसाइडर हूं'
यूं तो सुशांत की फ़िल्म 'धोनी' ने 100 करोड़ से ज़्यादा का बिज़नेस किया था, लेकिन इंडस्ट्री में बेफ़िक्र होकर काम करने पर सुशांत की राय थोड़ी अलग है.
वो ख़ुद को बॉलीवुड में एक आउटसाइडर मानते हैं और कहते हैं कि फ़िल्म इंडस्ट्री की कड़वी सच्चाई से वो वाकिफ़ है.
उन्होंने कहा, "मैं इंडस्ट्री में एक बाहरी आदमी हूं. अगर मेरी 2-3 फ़िल्में लगातार फ़्लॉप हो जाती हैं, तो मुझे फ़िल्में मिलनी बंद हो जाएंगी."
हालांकि, सुशांत को इस बात का भय नहीं है.
वो आगे कहते हैं, "मुझे फ़िल्में नहीं मिलेंगी तो मैं टीवी करना शुरू कर दूंगा और अगर टीवी नहीं मिलेगा तो थिएटर की तरफ लौट जाऊंगा. मुझे थिएटर में 250 रूपए प्रति शो मिला करते थे. मैं तब भी खुश था, क्योंकि मुझे अभिनय करना पसंद है. ऐसे में असफल होने का मुझे डर नहीं है."
सुशांत इसी वजह से एक वक़्त में एक ही फ़िल्म पर काम करने के पक्षधर हैं.
दिनेश विजन के डायरेक्शन में बनी फ़िल्म 'राब्ता' में सुशांत सिंह राजपूत के साथ कृति सैनन और जिम सरब लीड रोल में होंगे. यह फ़िल्म 9 जून को रिलीज़ होगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)