हुमा क़ुरैशी को किस बात का मलाल है?

हुमा कुरैशी

इमेज स्रोत, Universal PR

    • Author, सुप्रिया सोगले
    • पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

कश्मीर से ताल्लुक रखने वाली अभिनेत्री हुमा क़ुरैशी को इस बात का अफ़सोस है कि मीडिया और न्यूज़ चैनलों में कश्मीर की सही तस्वीर पेश नहीं की जाती.

बीबीसी से बात करते हुए हुमा कहती हैं, "कश्मीर बहुत ही ख़ूबसूरत जगह है, वहाँ के लोग भी बहुत ख़ूबसूरत हैं. कश्मीर के बारे में समाचार चैनल कम बताते हैं."

हलांकि हुमा कश्मीर के मौजूदा हालात से दुखी भी हैं. वो कहती हैं, "जो भी हो रहा है वो ग़लत है और सभी को मिलकर इसका हल निकालना चाहिए."

हुमा कुरैशी

इमेज स्रोत, Universal PR

हुमा की मां कश्मीर की रहने वाली हैं. दिल्ली में पली बढ़ी हुमा अब भी हर साल कश्मीर जाती हैं.

वही हुमा कुरैशी के छोटे भाई अभिनेता साक़िब सलीम कहते हैं, "शाम के 8 बजे ही कश्मीर में जैसे ज़िन्दगी रुक सी जाती है. वहाँ की अवाम हर सुबह कर्फ्यू के साथ जागती है मतलब कोई तो मसला है जिसे सुलझाना ज़रूरी है."

बड़े स्टार का साथ

भाई-बहन की ये जोड़ी पहली दफ़ा किसी फ़िल्म में साथ दिखेगी. ये दोनों हॉरर फ़िल्म 'दोबारा' में साथ दिखेंगे. ये फ़िल्म हॉलीवुड की मशहूर फ़िल्म 'ओक्युलस' की आधिकारिक रीमेक है.

हुमा कुरैशी

इमेज स्रोत, Universal PR

इमेज कैप्शन, हुमा कुरैशी के भाई साकिब सालिम भी फ़िल्म अभिनय में आ गए हैं, हुमा के साथ वे दोबारा फ़िल्म में नज़र आने वाले हैं.

हुमा क़ुरैशी जॉली एलएलबी-2 में अक्षय कुमार के साथ दिखी थीं. वो अपने आपको ख़ुशनसीब मानती हैं कि अक्षय जैसे बड़े स्टार के साथ काम करने का मौक़ा मिला जिसकी वजह से ज़्यादा दर्शकों ने उनके काम को देखा और सराहा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)