हुमा बनेंगी साउथ की 'क्वीन'

हुमा क़ुरैशी और कंगना

इमेज स्रोत, AFP Hoture

इस साल मार्च में आई फ़िल्म 'क्वीन' ने दर्शकों के दिल में ही नहीं बल्कि फ़िल्म समीक्षकों के दिल में भी जगह बनाई .

फ़िल्म 'क्वीन' ने कंगना रनाउत को रातों ही रात एक सुपरस्टार एक्ट्रेस बना दिया.

कंगना की परफ़ॉर्मेंस देखकर कई बड़े निर्देशकों से लेकर कई बड़े एक्टरों ने भी कंगना के साथ काम करने की इच्छा जताई.

इन अभिनेताओं की लिस्ट में सबसे पहला नाम था आमिर ख़ान का जो करण जौहर के शो 'कॉफ़ी विद करण' में बोल चुके हैं कि वह कंगना के साथ काम करेंगे.

हुमा क़ुरैशी

इमेज स्रोत, hoture images

कंगना की फ़िल्मी कामयाबी को देखते हुए हुमा क़ुरैशी ने तमिल में बन रही 'क्वीन' में काम करने का फैसला कर लिया है.

बॉलीवुड फ़िल्म 'क्वीन' के निर्देशक विकास बहल बेहद ख़ुश हैं, ये जानकर कि तमिल की क्वीन के लिए हुमा को चुना गया और उन्हें लगता है कि वह इस किरदार को बखूबी निभा सकेंगी.

(बीबीसी हिंदी का <link type="page"><caption> एंड्रॉयड मोबाइल ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi&hl=en" platform="highweb"/></link> डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi&hl=en" platform="highweb"/></link>. आप हमसे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी जुड़ सकते हैं.)