'दंगल जिसने चीनी सिनेमा को सबक सिखा दिया'

इमेज स्रोत, EPA
- Author, जेफ़ ली और नूरुस्सबा गर्ग
- पदनाम, बीबीसी मॉनिटरिंग
अभिनेता आमिर ख़ान और निर्देशक नितेश तिवारी की फ़िल्म जब से चीन में रिलीज़ हुई है, तभी से वहाँ अच्छा कारोबार कर रही है.
हिंदुस्तान टाइम्स अख़बार के मुताबिक ये फ़िल्म चीन में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली भारतीय फ़िल्म बन गई है. दंगल ने पाँच दिन से भी कम में 116 करोड़ रुपए कमाए हैं.
चीन के सोशल मीडिया पर भी दंगल की ख़ूब चर्चा है. लोग #LetsWrestleDad (फ़िल्म का चीनी नाम) नाम के हैशटैग से कमेंट कर रहे हैं.
इस हैशटैग से वीबो पर 110,000 संदेश आ चुके हैं. कई चीनी लोगों के मुताबिक उन्हें ये लिखते हुए अजीब लग रहा है कि लेकिन वो मान रहे हैं कि एक भारतीय फिल्म को अच्छा करते देख उन्हें भी अच्छा लग रहा है.
वहीं कई लोग उस चीनी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को कोस रहे हैं जिसने ज़्यादा सिनेमाघरों में फ़िल्म लगाने से मना कर दिया है.
चीनी सिनेमा को सबक

इमेज स्रोत, dangal
चीनी निर्देशक फ़ेंग शियागांग ने भी फ़िल्म देखी है और वीबो पर तारीफ़ की है.
उन्होंने लिखा है, "मेरे दोस्त ने मुझे कहा था कि ये भारतीय फ़िल्म देखनी चाहिए. तो मैं अपने 20 दोस्तों के साथ आठ मई को फ़िल्म देखने गया. जब फ़िल्म ख़त्म हुई तो सात-आठ दोस्त शौचालय की तरफ़ दौड़े - वो बस रोक के बैठे हुए थे. हम सब बाद में चाय पीने गए और सबने कहा अच्छा मूवी थी."
चिंगहुआ यूनिवर्सिटी में प्रोफ़ेसर यिन हॉंन्ग फ़िल्म क्रिटिक भी हैं. उन्होंने बीजिंग इवनिंग न्यूज़ से बातचीत में कहा है कि दंगल जैसी फ़िल्मों के आगे चीनी फ़िल्में छोटी साबित होती हैं.
उन्होंने कहा, "ये एक सच्ची कहानी है. लेकिन इसमें जो कलात्मकता है- स्क्रिप्टिंग से लेकर एक्टिंग से लेकर संगीत तक- वो कमाल की है. ये पॉप मूवी है लेकिन इसने चीनी सिनेमा को सबक सिखा दिया है. चीन में खेल के कितने चैंपियन हैं लेकिन खिलाड़ियों पर एक भी ढंग की फ़िल्म नहीं बनी है. ये सोचने वाली बात है."
आमिर के चीनी फ़ैन्स

इमेज स्रोत, Spice pr
अप्रैल में आमिर खान और नितेश तिवारी दंगल के प्रीमियर के लिए बीजिंग भी गए थे. दंगल को बीजिंग इंटरनेश्नल फ़िल्म फ़ेस्टिवल में दिखाया गया था.
आमिर उन चंद बॉलीवुड सितारों में से हैं जिनके चीन में भी फ़ैन्स हैं.
कुछ साल पहले जब थ्री इडियट्स आई थी, तो चीन में इस फ़िल्म की लोकप्रियता ने सबको हैरत में डाल दिया था. तब से आमिर भी वहाँ मशहूर हो गए.
जैकी चेन भी कई बार थ्री इडियट्स की तारीफ़ कर चुके हैं.

इमेज स्रोत, Spice pr
सलमान खान की आने वाली फ़िल्म ट्यूबलाइट में भी चीन की अभिनेत्री हैं और इसकी शूटिंग भारत में चल रही है.
हाल के दिनों में चीन और भारत ने मिलकर फ़िल्में बनाई हैं.
(बीबीसी मॉनिटरिंग दुनिया भर के टीवी, रेडियो, वेब और प्रिंट माध्यमों में प्रकाशित होने वाली ख़बरों पर रिपोर्टिंग और विश्लेषण करता है. आप बीबीसी मॉनिटरिंग की ख़बरें ट्विटर और फेसबुक पर भी पढ़ सकते हैं.)
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












