You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
'नागिन' के ज़हर से कोई नहीं बच पाया
- Author, सुनीता पांडेय
- पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
कलर्स का लोकप्रिय धारावाहिक 'नागिन 2' पहले सीज़न की तरह टीआरपी सूची में इतिहास रच रहा है. 'नागिन 2' बीते कई हफ़्तों से टीआरपी रेस में पहले स्थान पर ख़ुद को जमाए रखा है.
सुपर नेचुरल पावर एलिमेंट के कॉन्सेप्ट पर बने इस धारावाहिक को दर्शकों की शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है. टीवी टाउन के कई बड़े शोज़ को मात देते हुए 'नागिन' का दूसरा सीज़न भी टीआरपी किंग बना हुआ है.
इस बात से यह तो साबित हो गया है कि इंतक़ाम चाहे शिवन्या का था या उसकी बेटी शिवांगी का. इच्छाधारी नागिन के इंतक़ाम का यह कॉन्सेप्ट दर्शकों के सिर चढ़ गया है.
शो मेकर्स भी दर्शकों को धारावाहिक से जोड़े रखने के लिए लगातार नए-नए ट्विस्ट और टर्न ला रहे हैं.
इस बार सोनी चैनल के रिएलिटी शो 'सुपर डांसर' ने सभी डेली शोज़ को पीछे धकेलते हुए दूसरे स्थान पर अपनी जगह बना ली है.
पढ़ें टीआरपी की रानी एकता कपूर
इस रिएलिटी शो में बच्चों के डांस ने बड़े-बड़े डांसर्स को हिला कर रख दिया है. शो में फ़िल्म का प्रमोशन करने के लिए कई बॉलीवुड स्टार्स भी आ चुके हैं.
इस हफ़्ते विद्या बालन अपनी फ़िल्म 'कहानी 2' का प्रमोशन करने पहुंची थी. जहां सुपर डांसर के टॉप छह कंटेस्टेंट ने अपनी डांसिंग से विद्या को खूब लुभाया और विद्या ने भी बच्चों को प्रोत्सहित किया.
टीआरपी सूची में इस हफ़्ते तीसरे स्थान पर कलर्स का चर्चित धारावाहिक 'शक्ति-अस्तित्व के एहसास की' है.
धारावाहिक में सौम्या की सास प्रीतो का अंदाज़ कुछ बदला-बदला सा लग रहा है.
अचानक सौम्या और हरमन पर ढ़ेर सारा प्यार बरसाने लगी है. दरअसल, यह प्यार नहीं षड्यंत्र है.
प्रीतो ने हरमन के पुलाव में एक ऐसी दवाई मिला दी है, जिसे खाकर सौम्या की तबियत बिगड़ जाएगी.
अब हरमन अपनी मां के कहर से सौम्या को हर कदम पर कैसे बचाएगा यह देखना दिलचस्प होगा.
इस हफ़्ते ज़ीटीवी का धारावाहिक 'कुमकुम भाग्य' चौथे स्थान पर है. जहां प्रज्ञा की प्रेग्नेंसी की खबर सुनकर अभि और उसके घरवालों को गहरा झटका लगा है.
आलिया और तनु इस बात से चिंतित हैं कि आख़िर प्रज्ञा के बच्चे का बाप कौन है? इस हफ़्ते पांचवे स्थान पर है स्टार प्लस का धारावाहिक 'साथ निभाना साथिया'.
धारावाहिक में राधिका की सच्चाई सामने आने के साथ ही गोपी ने जग्गी की ज़िंदगी बर्बाद होने से बचा ली है.
जग्गी गोपी को चाहता है और उसी से शादी करना चाहता है. लेकिन गोपी जग्गी से शादी करने को तैयार नहीं.
जग्गी राधिका से शादी करने जा रहा है. उसकी मां गोपी के अपने बेटे जग्गी की ज़िंदगी के लिए गोपी के सामने झोली फैलाती है.
अब देखना रोमांचक होगा कि क्या होता है गोपी का फैसला?
क्या गोपी कर देगी शादी के लिए हां, या राधिका बनेगी जग्गी के घर की बहु!
इस हफ़्ते कपिल शर्मा दर्शकों को हंसाने में कामयाब नहीं हो पाए.
सोनी चैनल का लोकप्रिय कॉमेडी 'द कपिल शर्मा शो' इस हफ़्ते टीआरपी सूची में अपनी जगह बनाने में नाकाम रहा.
चैनलों के टीआरपी की बात की जाए तो इस हफ़्ते भी कलर्स सबसे आगे है. वहीं स्टार प्लस दूसरे स्थान पर तो ज़ी टीवी तीसरे स्थान पर पहुंच गया है.
(सभी तथ्य 'बार्क' की ओर से उपलब्ध आंकड़ों पर आधारित हैं. 'बार्क' टीआरपी इकट्ठा करने वाली आधिकारिक एजेंसी है.)
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)